20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates Today : बिहार में बाढ़ का खतरा, सिक्किम के गंगटोक में मूसलाधार बारिश ने मचाई भयंकर तबाही

Weather Forecast Today Update, Flood In Bihar, Flood in Assam, Jharkhand, Bihar, Delhi, UP, Bengal, Rajasthan, Hariyana, Meteorological Department, Monsoon Alert, heat wave, thunderstorm, raining : देश भर में मॉनसून व्यापक रूप से सक्रिय है. कुछ स्थानों पर यह सुस्त नजर आ रहा है. मौसम विभाग (The Meteorological Department) ने झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), बंगाल (Weather Forecast Bengal), सिक्किम (Weather Forecast Sikkim) समेत अन्य राज्यों में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जतायी है. आइये जानते हैं दिल्ली (Weather Forecast Delhi), यूपी (Weather Forecast UP), राजस्थान (Weather Forecast Rajasthan), तेलांगना (Weather Forecast telangana), पंजाब (Weather Forecast Punjab), हरियाण (Weather Forecast Hariyana) समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा 28 जून के मौसम का हाल...

लाइव अपडेट

बिहार के पथ निर्माण मंत्री के घर में घुसा बारिश का पानी

बिहार में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इस बीच एक तसवीर आ रही है, जिसमें राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में बारिश का पानी घुस गया है.

सिक्किम के गंगटोक में मूसलाधार बारिश ने मचाई भयंकर तबाही

सिक्किम के गंगटोक में मूसलाधार बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है. बाढ़ के कारण किसानों के फसल को काफी हानि पहुंची है. बारिश के कारण जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त है.

मध्यप्रदेश में गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना

भोपाल : मध्यप्रदेश में इस साल मानसून की अनुकूल शुरुआत होने से जून माह में अब तक सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र, भोपाल के अधिकारी जीडी मिश्रा ने रविवार को बताया कि प्रदेश में 14 जून को मानसून पहुंच गया और आगले दस दिन तक सक्रिय रहा. उन्होंने बताया, ‘‘इससे पहले मानसून मध्यप्रदेश में जून माह के उत्तरार्ध में पहुंचता था और प्रदेश में फैलने में समय लगता था. लेकिन, इस बार ग्वालियर और जबलपुर जिलों को छोड़कर प्रदेश में एक जून से 27 जून के बीच सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी है.''

उन्होने बताया कि प्रदेश में इस दौरान 99.1 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 186.4 मिमी अर्थात 88 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के राजधानी भोपाल में पिछले 27 दिनों में औसत बारिश 98.5 मिमी के मुकाबले 313 प्रतिशत अधिक 407.1 मिमी बारिश हुई है. जबकि, ग्वालियर में 34.3 मिली वर्षा हुई जो कि सामान्य 54.4 मिमी से 37 प्रतिशत कम है. इसी प्रकार जबलपुर में 90.5 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य 120.7 मिमी वर्षा से 25 फीसद कम है. मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है.

दिल्ली में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, शाम में होगी वर्षा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईईएमडी ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रात में हल्की बारिश की उम्मीद जतायी है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

आपको बता दें कि शनिवार को यहां का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. दो दिन पहले ही शहर में मानसून ने दस्तक दी. सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. आर्द्रता का स्तर 49 से 82 प्रतिशत के बीच रहा. पालम, नजफगढ़, आयानगर और पूसा स्थित मौसम स्टेशनों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया.

राजस्थान का मौसम

इस बीच, दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान पहुंचने के बाद कमजोर पड़ता दिख रहा है और अगले तीन- चार दिन में राज्य में अधिक बारिश होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, मानूसन के कम दबाव के क्षेत्र के उत्तर की ओर स्थानांतरित होने के कारण अगले चार- पांच दिन राज्य के बीकानेर व जोधपुर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि, कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं पूर्वी राजस्थान में आगामी तीन दिन में कहीं कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

हालांकि इसके बाद 30 जून को मानसून फिर जोर पकड़ेगा और कोटा व उदयपुर में भारी बारिश का अनुमान है. उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस बार पूर्वानुमान से एक दिन पहले ही 24 जून को राज्य में दस्तक दी थी. वह तीन दिन में ही राज्य के सभी 33 जिलों को कवर कर गया, जबकि पूर्वानुमान यही था कि आठ जुलाई तक मानसून पूरे राज्य में फैलेगा. इस बीच बीते चौबीस घंटे में राज्य के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश करौली के मासलपुर में 58.0 मिमी. दर्ज की गयी. बीकानेर में शनिवार का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जैसलमेर में यह 41.4 डिग्री, गंगानगर में 41.0 डिग्री, बाड़मेर में 40.8 डिग्री व राजधानी जयपुर में 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

झारखंड के चतरा में मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना

अगले एक-दो घंटे में झारखंड के चतरा जिला के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

झारखंड में भारी बारिश के आसार

झारखंड के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है. पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर और गोड्डा आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 29 जून से दो जुलाई तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में अभी तक मॉनसून सामान्य से अच्छा रहा है.

असम में बाढ़ की स्थिति हुई और गंभीर, दो और व्यक्ति की मौत, 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गुवाहाटी : असम में शनिवार को बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई. राज्य में इसमें दो और लोगों की मौत हुई है. वहीं, बागजान में क्षतिग्रस्त गैस कुएं में आग बुझाने के सारे कार्य स्थगित कर दिये गये हैं क्योंकि वहां बाढ़ का पानी घुस गया है. अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ का पानी राज्य के 21 जिलों में प्रवेश कर चुका है, जिससे 4.6 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने पिछले 24 घंटे के दौरान तीन जिले में 261 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. एएसडीएमए ने कहा कि बारिश जारी रहने के कारण डिब्रूगढ़ शहर पिछले चार दिन से पानी में डूबा हुआ है. बाढ़ के कारण 37,313.46 हेक्टेयर क्षेत्र में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. एएसडीएमए ने कहा कि जिला विभागों ने 10 जिलों में 132 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 19,496 लोग रहे रहे हैं.

बिहार में के इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना 

बिहार में मॉनसून दो दशक बाद इतना सक्रिय नजर आ रहा है. 11 वर्ष बाद मानसून समय पर बिहार पहुंचा है. इधर, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठने के कारण भारी वर्षा दर्ज की गयी है. ऐसे में दो दिन पहले हुए भारी वज्रपात के बाद यहां बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज समेत अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी की गई है. इन क्षेत्रों में ठनका गिरने की चेतावनी भी दी गई है.अगले तीन-चार दिनों तक बिहार के विभिन्न इलाकों में बादल छाये रहेंगे.

देश भर में आज का मौसम

देश भर में मॉनसून पहुंच चुका है. कुछ स्थानों पर यह व्यापक रूप में सक्रिय है. तो कई राज्यों में यह सुस्त नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को सबसे अधिक बारिश पश्चिम बंगाल (Bengal Weather) , सिक्किम (Sikkim Weather), पूर्वोत्तर भारत (East India Weather), बिहार (Bihar Weather) और पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP Weather) में होने की संभावना है. इधर, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather), महाराष्ट्र (Maharasthra Weather), कर्नाटक (Karnataka Weather) व केरल (Kerala Weather) में भी अच्छी वर्षा हो सकती है. जबकि, दिल्ली (Delhi Weather), हरियाणा (Hariyana Weather), पंजाब (Punjab Weather), राजस्थान (Rajsthan Weather), जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir Weather), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather), उत्तराखंड (Uttrakhand Weather) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP Weather) जैसे स्थानों में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें