लाइव अपडेट
पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश
पूर्वी तथा पूर्वोत्तर भारत के राज्य बिहार, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में भी शनिवार को बारिश हुई.
बिहार में इससे पहले मॉनसून इतना सक्रिय कभी नहीं रहा
डॉ ए सत्तार (वरिष्ठ मौसम विज्ञानी,पूसा) ने कहा है कि बिहार में इससे पहले मॉनसून इतना सक्रिय कभी नहीं रहा है. किसानों को इस बारिश का फायदा उठाना चाहिए. हालांकि, जब बारिश हो तो खेतों की तरफ न जाएं. बारिश के पानी को सहेजें, ताकि अगर कोई ड्राइ स्पैल आता है तो पानी की कमी न हो. अभी बिहार में जबरदस्त बारिश होनी है.
झारखंड में होगी भारी बारिश
झारखंड के कई जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र, रांची के निदेशक एसडी कोटाल के अनुसार राज्य के उत्तरी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है. पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर और गोड्डा आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 29 जून से दो जुलाई तक कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. झारखंड में अभी तक मानसून सामान्य से अच्छा रहा है.
बिहार में बाढ़ का खतरा
आनंद शंकर (भारत मौसम विज्ञान विभाग ,पटना) ने बताया कि बिहार में बाढ़ का खतरा दो-तीन ज़िलों में हो सकता है, बाकी ज़िलों में काफी कम संभावना है. किशनगंज, अररिया, कटिहार ज़िलों में थोड़ा खतरा है. पूरे बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है, अगले 2 से 3 दिन में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
पिछले 24 घंटे में मेघायल के शिलॉन्ग में ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में मेघायल के शिलॉन्ग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. दूसरा नंबर अरुणाचल प्रदेश का पासीघाट का रहा. इसके बाद पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में 146 मिमी वर्षा हुई.
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने सूबे के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना विभाग ने व्यक्त की है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों में यहां होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है.
बिहार में अगले 72 घंटे भारी बारिश और ठनके का अलर्ट
करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून बेहद सक्रिय अवस्था में है. उसकी सक्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. कुछ जिलों मसलन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठनका गिरने को लेकर भी अगाह किया गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी राज्य के बाढ़ संभावित जिलों को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट किया है.
असम में बाढ़
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, डिब्रूगढ़ में बाढ़ ने एक और व्यक्ति की जान ले ली. अधिकारियों ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी और इसकी सहायक नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और इसके चलते धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, दरंग, बक्सा, कोकराझार, बारपेटा, नागांव, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली, शिवसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. एएसडीएमए ने कहा कि जिला विभागों ने छह जिलों में 142 राहत शिविर और वितरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां 18,000 से अधिक लोग रहे रहे हैं.
यहां होगी मूसलाधार बारिश
विभाग ने कहा कि इन मौसम पैटर्न के कारण, 26 से 27 जून को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है. 28-29 जून को भी मूसलाधार बारिश की आशंका है.
झारखंड-बिहार में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है.
26 जून को पूरे देश में पहुंचा मानसून
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी विशेष दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है और यह 26 जून को पूरे देश में पहुंच गया. विभाग ने कहा कि मानसून के पूरे देश में पहुंचने की सामान्य तारीख 8 जुलाई होती है. इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य तारीख से 12 दिन पहले पूरे देश में पहुंच गया है.
मानसून ने राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दी
दक्षिण पश्चिम मानसून ने राजस्थान के सभी भागों में दस्तक दे दी है और विभिन्न स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक शिव गणेश के अनुसार तय पूर्वानुमान से एक दिन पहले 24 जून को मानसून ने राज्य में दस्तक दी थी. वह तीन दिन में ही राज्य के सभी 33 जिलों को कवर कर गया जबकि पूर्वानुमान यही था कि आठ जुलाई तक मानसून पूरे राज्य में फैलेगा. विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में पश्चिम राजस्थान में हल्की से भारी बारिश हुई. शनिवार को राज्य के सभी संभागों.. उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर व जोधपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
हरियाणा और पंजाब का हाल
हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में भी मानसून के दस्तक देने के बाद शुक्रवार को दोनों राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हालांकि दोनों राज्यों में मौसम केंद्रों ने बारिश दर्ज नहीं की. मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम है.
नाम, आधार नंबर किसान का, पर किसान सम्मान निधि जा रही दूसरे के खाते में!