लाइव अपडेट
मेट्रो सेवा जारी रहेगी
चेन्नई में भारी बारिश के बीच मेट्रो सेवा कल पूरे दिन बहाल रहेगी.
तमिलनाडु में कल छुट्टी की घोषणा
Cyclone Nivar के भयंकर रूप लेने की आशंका के बीच तमिलनाडु में कल सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गयी है और कई ट्रेनें भी रद्द की गयी हैं.
Cyclone Nivar 25 नवंबर की रात तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा
मौसम विभाग ने आज अपने बुलेटिन में यह बताया है कि चक्रवाती तूफान निवार 25 नवंबर की रात तक भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा और यह तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से गुजरेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार 26-27 नवंबर को झारखंड के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. बादलों की वजह से दो दिनों के लिए ठंड घटेगी, लेकिन बादलों के साफ होते ही फिर से ठंड बढ़ने लगेगी.
कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि यहां चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘निवार' में परिवर्तित
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘निवार' में परिवर्तित चुका है तथा इसके और विकराल रूप धरने की आशंका है.
24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर एस शर्मा के अनुसार वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
Cyclone Nivar मचाएगा तबाही
तमिलनाडु, थिरुवर: Cyclone Nivar 25 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को पार करेगा. तटीय इलाकों में जारी किए गए अलर्ट के मद्देनज़र स्थानीय लोग अपने घास-फूस से बने घर के छप्परों को रस्सियों और पॉलीथीन की सहायता से बांध रहे हैं.
मुरादाबाद में धुंध की परत छाई हुई दिखीं
उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में धुंध की परत छाई हुई दिखीं. धुंध की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई.
मौसम की पहली बर्फबारी
कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ‘ऑरेंज' चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
भारी बारिश की चेतावनी
चेन्नई और कांचीपुरम में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में इस महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
25 नवंबर तक आसमान साफ
झारखंड में 25 नवंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है लेकिन न्यूनतम तापमान में लगभग पांच डिग्री तक गिरावट हो सकती है. अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के कारण एक तरफ जहां रातों में ठंड बढ़ेगी, वहीं कोहरा और धुंध का प्रकोप भी प्रदेश में बढ़ेगा.
26 नवंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
झारखंड में 26 नवंबर को कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है जिससे तापमान में और गिरावट होगी.
मौसम विभाग के अनुसार
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा के तटीय क्षेत्र में एक कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है जिसके धीरे-धीरे गहरा होने की संभावना है. झारखंड के मौसम पर इस कम दबाव के क्षेत्र का असर 26 नवंबर से दिखने की संभावना है.
चक्रवात ‘निवार' के आने की आशंका
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और बृहस्पतिवार के बीच चक्रवात ‘निवार' के आने की आशंका के मद्देनजर प्राधिकारी इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने सोमवार को यहां बैठक की और तूफान के मद्देनजर अनेक उपायों पर विचार करने के साथ ही संबंधित राज्य सरकारों समेत अनेक पक्षों को प्रभावित क्षेत्रों में किसी की जान नहीं जाने देने और सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने का निर्देश दिया.
सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम
कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.
उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे
उल्लेखनीय है कि पूरे बिहार में उच्चतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे चल रहा है. जिन इलाकों में तापमान दस डिग्री से ऊपर है,वहां भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है.
न्यूनतम तापमान और गिरेगा
आइएमडी पटना के मुताबिक अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान और गिरेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल ठंड की समयावधि पिछले कुछ सालों से अधिक रहेगी. मौसम विज्ञानियों की राय है कि दिसंबर के पहले पखवाड़े में इस साल बिहार में ठंड चरम पर पहुंच सकती है.
बिहार में ठंड ने दमदार दस्तक दी
करीब 12 साल बाद एक बार फिर बिहार में ठंड ने दमदार दस्तक दी है. 2008 के बाद नवंबर में इतना कम तापमान कभी नहीं गया. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. सोमवार को गया में सबसे कम तापमान 7.4 और पटना में न्यूनतम 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सर्वाधिक ठंड दक्षिण,पश्चिम और मध्य बिहार में पड़ रही है. यहां के मैदानी इलाकों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा है.
मौसम का पहला चक्रवाती तूफान
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान तमिलनाडु और पुदुचेरी के तट से बुधवार को टकराएगा. इसकी वजह से तमिलनाडु, रायलसीमा और आस पास के इलाकों में भारी बारिश होगी.
तापमान में लगातार गिरावट जारी
देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और तापमान में लगातार गिरावट जारी है. कई जगहों पर शीत लहर चल रही है.
Posted By : Amitabh Kumar