लाइव अपडेट
दिवाली पर सूबे में हल्की बर्फबारी और बारिश
उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने लगा है. दीपावली पर सूबे में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.
आगरा में बुधवार को सुबह हवा चलने से धुंध और कोहरा छंट गया
यूपी के आगरा में बुधवार को सुबह हवा चलने से धुंध और कोहरा छंट गया. धूप जल्दी निकलने से लोगों को राहत मिली.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि वर्तमान समय में पूर्वी और मध्य प्रशांत महासागर में ला नीना के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत की सर्दियां और उत्तर पूर्वी मॉनसून प्रभावित हो रहे हैं.
उत्तर छत्तीसगढ़ का मौसम
उत्तर छत्तीसगढ़ में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार यानी आज सुबह से शहर में मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है.
कोहरा व धुंध नजर आने लगा
राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में कोहरा व धुंध नजर आने लगा है. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण ये बदलाव दिख रहा है.
झारखंड में हो सकती है बारिश
झारखंड में बारिश हो सकती है. यहां कई जिलों में बादल सुबह से ही छाए हुए हैं जो धूप निकलने नहीं दे रहे हैं. इस कारण लोगों को ठंडक का अहसास ज्यादा हो रहा है.
यहां हो सकती है बारिश
अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है.
झारखंड का मौसम
आज सुबह से ही झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आकाश में बादल नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक
मौसम विभाग के मुताबिक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ अभी पाकिस्तान के पास है. सिस्टम गुरुवार शाम को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक देगा.
उत्तर प्रदेश में इस बार नवंबर माह में अच्छी ठंड
उत्तर प्रदेश में इस बार नवंबर माह में अच्छी ठंड पड़ रही है. सोमवार-मंगलवार की रात इस सीजन का सबसे कम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा.
दक्षिणी हिस्सों में अभी भी बारिश होने की संभावना
देश के दक्षिणी हिस्सों में अभी भी बारिश होने की संभावनाएं बनती नजर आ रही है. भारत मौसम विभाग (IMD) की मानें तो तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
Masked Aadhaar Card Updates: आधार कार्ड से अब नहीं चोरी होगी निजी जानकारी, करें बस यह छोटा सा काम
Skymet की एक रिपोर्ट के अनुसार
Skymet की एक रिपोर्ट के अनुसार अंडमान, निकोबार द्वीपसमूह में भी मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति असामान्य, जल्द सुधार की उम्मीद नहीं
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति ''असामान्य'' है और वायु प्रदूषण के ''गंभीर'' की श्रेणी से बाहर आने की निकट समय में कोई संभावना नहीं है. एक केंद्रीय पूर्वानुमान एजेंसी ने मंगलवार को यह बात कही. पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली ''सफर'' के मुताबिक, इस स्थिति के लिए तीन कारक जिम्मेदार हैं, जिनमें माध्यमिक कणों का एकत्र होना, हवा की बेहद धीमी रफ्तार और पराली जलाने संबंधी प्रदूषण शामिल है.
मुकेश अंबानी को पछाड़कर यह शख्स निकला आगे, बना सबसे बड़ा दानवीर
हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मौसम के करवट लेने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, सूबे में कई दिन बाद बारिश के आसार हैं. हालांकि, इस दौरान बर्फबारी का भी अनुमान है. प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं.
बारिश और बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. प्रदेश में 13 से 15 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. 12 नवंबर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. मौसम में बदलाव के चलते तापमान में कमी आ जाएगी.
बिहार का मौसम
उत्तरी-पश्चिम हवा के साथ मौसम में लगातार परिवर्तन होता नजर आ रहा है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगा.
झारखंड का मौसम
झारखंड के सभी जिलों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन मौसम विभाग के द्वारा जारी अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में पुरवइया हवा चलेगी. इससे अगले तीन से चार दिनों में लगातार दो से तीन डिग्री न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा.
Posted By : Amitabh Kumar