लाइव अपडेट
बिहार में अब बारिश की संभावना नहीं
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि बिहार में अब बारिश की संभावना नहीं है. इस वजह से चार दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है. तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी.
हरियाणा में ठंड
हरियाणा में ठंड ने अभी से असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में लोगों को पहाड़ों के बराबर के ठंड का एहसास करा रही है.
इस साल कडाके की ठंड
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल ठंड के मौसम में ला नीना (La Nina) का प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण ठंड का काफी ज्यादा एहसास होगा.
चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई
दिल्ली में चौबीस घंटे का औसत एक्यूआई बुधवार को 297, मंगलवार को 312, सोमवार को 353, रविवार को 349, शनिवार को 345 और शुक्रवार को 366 था. शादीपुर, पटपड़गंज, जहांगीरपुरी और विवेक विहार समेत 14 निगरानी स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर' श्रेणी के करीब
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर बृहस्पतिवार की सुबह ‘गंभीर' श्रेणी के नजदीक पहुंच गया. हवा की गति धीमी होने और पराली इत्यादि जलाने की घटनाएं बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखी गई. शहर में सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 392 दर्ज किया गया.
हिमाचल प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट
हिमाचल प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट जारी है. पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है.
बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी
बिहार में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसका एहसास लोगों को कुछ दिनों से होने लगा है. रात में ओस गिरने से भी सुबह में आठ बजे तक ठंड महसूस होती है. कई घरों में लोगों ने रात में पंखा, कूलर, एसी चलाना बंद कर दिया है.
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ओडिशा से पूरी तरह वापस गया : मौसम विभाग
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बुधवार को ओडिशा से पूरी तरह वापस चला गया है. यहां मौसम केन्द्र ने यह जानकारी दी. इससे पहले सोमवार को मॉनसून सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, देवगढ़, संबलपुर, बारगढ़, स्वर्णपुर, बोलांगीर, नौपाड़ा जिलों तथा मयूरभंज, क्योंझर, अंगुल, बोउध, कंधमाल, कालाहांडी, नवरंगपुर और कोटद्वार जिले के कुछ हिस्सों से वापस चला गया था.
दिल्ली में जहरीली हो रही है हवा
दिल्ली में हवा जहरीली हो रही है. यहां 'गंभीर' स्थिति में वायु गुणवत्ता पहुंच चुकी है.
अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों का मौसम का पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि झारखंड से मानसून लौट चुका है और अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहते हुए आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी मॉनसून तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दस्तक दे सकता है.
मौसमी हलचल की उम्मीद कम
पूर्वी भारत में अधिकांश राज्यों बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी मौसमी हलचल की उम्मीद कम है.
मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी
मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं मौसम है कि अभी भी अपने रंग बदल रहा है.
आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401
दिल्ली: आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 401, अलीपुर में 405 और वजीरपुर में 410 दर्ज किया गया.
हवा की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार
राष्ट्रीय राजधानी में हवा की रफ्तार बढ़ने से बुधवार को प्रदूषण के स्तर की कमी आई लेकिन यह स्थिति कम समय के लिए ही बरकरार रह सकती है. इससे पहले लगातार पांच दिन तक एक्यूआई “बेहद खराब” श्रेणी में था.
सामान्य तिथि के 13 दिन बाद वापस गया
दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार बुधवार को देश से विदा हो गया. यह अपनी सामान्य तिथि के 13 दिन बाद वापस गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उत्तर-पूर्वी मानसून की शुरुआत हो गई है जिसके चलते तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश के हिस्सों, कर्नाटक और केरल में अक्टूबर से दिसंबर के दौरान बारिश होती है.
मानसून की 28 अक्टूबर को पूरी तरह से विदाई
आईएमडी ने कहा कि देश के अधिकतर भागों में वर्षा संबंधी गतिविधियों में आई खासी कमी के मद्देनजर दक्षिण-पश्चिम मानसून की 28 अक्टूबर को पूरी तरह से विदाई हो गई. उन्होंने कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में एक चक्रवाती दौर बना हुआ है.
गरज के साथ छिटपुट बारिश
विभाग ने कहा कि चक्रवाती दौर के प्रभाव के चलते केरल, माहे, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अगले पांच दिनों के दौरान मध्यम गरज के साथ छिटपुट बारिश और बिजली चमकने की आशंका है. साथ ही अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु में जबकि अगले 24 घंटे में दक्षिण केरल के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा कि देश के बाकी भागों में अगले चार-पांच दिन मौसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है. इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी देर से लौटा है जबकि इसकी विदाई की सामान्य तिथि 15 अक्टूबर रहती है.
Posted By : Amitabh Kumar