Weather Forecast Today LIVE Updates : ठंड में इजाफा, दिल्ली की हवा में जहर, जानें बिहार-यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today LIVE Updates, India Meteorological Department : देश के कई हिस्सों में मौसम (Weather forecast) ने करवट ली है. उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मानसून (monsoon 2020) करीब-करीब वापस लौट चुका है र्दियों (winter season, snowfall) का मौसम शुरू हो गया है. देशभर में आज शरद पूर्णिमा मनाया जा रहा है. बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. 30 अक्टूबर (30 october 2020) यानी आज Jharkhand के साथ-साथ bihar, uttar pradesh में बारिश (rain and thunderstorm ) की संभावना कम नजर आ रही है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 2:35 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates, India Meteorological Department : देश के कई हिस्सों में मौसम (Weather forecast) ने करवट ली है. उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मानसून (monsoon 2020) करीब-करीब वापस लौट चुका है र्दियों (winter season, snowfall) का मौसम शुरू हो गया है. देशभर में आज शरद पूर्णिमा मनाया जा रहा है. बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. 30 अक्टूबर (30 october 2020) यानी आज Jharkhand के साथ-साथ bihar, uttar pradesh में बारिश (rain and thunderstorm ) की संभावना कम नजर आ रही है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

कुछ ऐसा रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक

दिल्ली में सुबह साढ़े नौ बजे एक्यूआई 380 दर्ज किया गया. बृहस्पतिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 395 रहा. यह बुधवार को 297, मंगलवार को 312, सोमवार को 353 और रविवार को 349 था. शादीपुर (417), पटपड़गंज (406), बवाना (447) और मुंडका (427) समेत कई निगरानी स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार तक सुधरने की उम्मीद

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब' श्रेणी में रही. प्रदूषण संबंधी अनुमान जताने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि हवा की अनुकूल गति के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गुरुवार को कुछ समय के लिए ‘गंभीर' स्तर पर रहा और इसके बाद यह ‘बहुत खराब' श्रेणी मे पहुंच गया.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में

दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 और वजीरपुर में 411 दर्ज किया गया. जो गंभीर श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सभी 'गंभीर' श्रेणी में हैं.

तमिलनाडु में बारिश मचा रही है तबाही

तमिलनाडु में 28 अक्टूबर को उत्तरपूर्वी मानसून की शुरुआत के बाद चेन्नई में कल सुबह भारी बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात प्रभावित हुआ. बुधवार रात शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी रही जिससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया. ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने कहा कि श्रमिकों ने शहर की सड़कों और पानी से भरे 20 से अधिक सबवे से, पानी निकाला. कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई. शहर के मायलापुर में 18 सेमी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग के अनुसार, कोट्टुरपुरम में 14 सेमी और उत्तरी परिधि पर रेड हिल्स में 13 सेमी बारिश हुई.

Weather Forecast Today LIVE Updates, India Meteorological Department : देश के कई हिस्सों में मौसम (Weather forecast) ने करवट ली है. उत्तर भारत के राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. मानसून (monsoon 2020) करीब-करीब वापस लौट चुका है र्दियों (winter season, snowfall) का मौसम शुरू हो गया है. देशभर में आज शरद पूर्णिमा मनाया जा रहा है. बिहार में चुनावी पारा चरम पर है. 30 अक्टूबर (30 october 2020) यानी आज Jharkhand के साथ-साथ bihar, uttar pradesh में बारिश (rain and thunderstorm ) की संभावना कम नजर आ रही है. Weather के हर अपडेट के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com के साथ…

Next Article

Exit mobile version