Loading election data...

Weather Forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम

देशभर में त्योहारों का मौसम आने वाला है. ऐसे में लोगों को यह चिंता सता रही है कि क्या इस बार के त्योहारों के रोमांच में बारिश खलल डालेगी. तो आइए आपको बताते है कि मौसम विभाग और स्काइमेट वेदर के अनुसार किन राज्यों में बारिश होगी और कहां का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.

By Aditya kumar | October 15, 2023 9:56 AM
undefined
Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 10

देशभर में त्योहारों का मौसम आने वाला है. ऐसे में लोगों को यह चिंता सता रही है कि क्या इस बार के त्योहारों के रोमांच में बारिश खलल डालेगी. तो आइए आपको बताते है कि मौसम विभाग और स्काइमेट वेदर के अनुसार किन राज्यों में बारिश होगी और कहां का मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 11

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान की मानें, तो 16 अक्टूबर तक झारखंड में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. दूर-दूर तक बारिश के आसार नहीं हैं. इस तरह दुर्गा पूजा की शुरुआत में मौसम साफ रहेगा.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 12

स्काइमेट वेदर के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी रक्सौल, डाल्टनगंज, कांकेर, रामागुंडम, बीजापुर, बैंगलोर और कुछ अन्य जगहों से हो रही है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 13

हालांकि, स्काइमेट वेदर के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि अभी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तेलंगाना पर बना हुआ है और तटीय आंध्र प्रदेश से जुड़ रहा है. ऐसे में इस वजह से बारिश हो सकती है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 14

साथ ही एक और चक्रवाती परिसंचरण लक्षद्वीप और आसपास के क्षेत्रों पर है. जिस कारण आसपास के राज्यों में कुछ दिनों से लिए मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 15

साथ ही स्काइमेट वेदर के अनुसार, एक ट्रफ रेखा रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 14 अक्टूबर को पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 16

बात अगर अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि की करें तो अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 17

पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. साथ ही पश्चिमी हिमालय, गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है.

Weather forecast: आने वाला है चक्रवात, त्योहारों में होगी बरसात! जानिए अपने राज्य का मौसम 18

वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हुई. उत्तरी पंजाब में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हुई. उत्तर-पूर्वी बिहार, उत्तर-पूर्वी भारत और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version