25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार

सावधान! यह हम नहीं मौसम का हाल कह रहा है. कई राज्यों में झमाझम बारिश, तो कहीं तापमान में गिरावट. यह हाल है देश के मौसम का. जहां एक ओर हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, केरल और दिल्ली में बारिश के आसार है वहीं, कुछ राज्यों में मौसम करवट बदल रही और ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे है.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 15

सावधान! यह हम नहीं मौसम का हाल कह रहा है. कई राज्यों में झमाझम बारिश, तो कहीं तापमान में गिरावट. यह हाल है देश के मौसम का. जहां एक ओर हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, केरल और दिल्ली में बारिश के आसार है वहीं, कुछ राज्यों में मौसम करवट बदल रही और ठंड बढ़ने के संकेत मिल रहे है. ऐसे में आइए जानते है कि किन राज्यों में अगले कुछ दिनों में होगी भारी बारिश और कहां ठंड पड़ेगी प्रचंड…

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 16

हिमाचल प्रदेश में बारिश और राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य में मंगलवार तक जारी रहने के आसार हैं और बुधवार से यह दौर थमने की संभावना है.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 17

सिरमौर में चुडधार पर्वतमाला, कुल्लू में रोहतांग दर्रा और जलोरी दर्रा और शिमला में हाटू पीक और चांशल में बर्फबारी हुई. राज्य की राजधानी में बादल छाए रहे और शहर के साथ-साथ सोलन में भी बारिश हुई. डलहौजी में छह सेमी बारिश हुई जबकि शिमला, सोलन, मशोबरा, नारकंडा, पालमपुर और पोंटा साहिब में एक से चार मिलीमीटर बारिश हुई.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 18

जनजातीय लाहौल और स्पिति जिले के केलांग में इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि ऊपरी इलाके और पर्वतीय दर्रों में तापमान शून्य से नीचे चला गया.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 19

पंजाब, हरियाणा और दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र सहित पंजाब के लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर और मोहाली में भी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बारिश हुई.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 20

मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में सोमवार को ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ में भारी बारिश हुई, जिससे सुबह के समय काले बादल छाए रहने से दृश्यता कम हो गई.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 21

चंडीगढ़ निवासी अजय कुमार ने कहा, ‘‘सुबह लगभग आठ बजे मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था, उस वक्त काले बादलों के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी. इसके अलावा, बारिश से ठीक पहले तेज हवा की वजह से चारों ओर धूल उड़ रही थी, जिससे गाड़ी चलाने में मुश्किल हो रही थी.’

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 22

केरल में सोमवार को कुछ समय के लिए बारिश का दौर थमने से बाढ़ और जलभराव प्रभावित अधिकांश इलाकों में पानी उतरने लगा है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के कई इलाकों में रविवार को जलभराव हो गया था. हालांकि, कोच्चुवेली जैसे निचले इलाकों में अभी भी पानी नहीं उतरा है, जिसके कारण कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 23

रेलवे ने बताया कि राज्य की राजधानी से सोमवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होने वाली तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस को कोच्चुवेली पिट लाइन पर पानी नहीं घटने के कारण शाम सात बजकर 35 मिनट पर रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 24

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि तटीय तमिलनाडु और पड़ोस के साथ-साथ दक्षिणपूर्व अरब सागर और केरल तट से सटे लक्षद्वीप क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 25

यह भी कहा कि इसके प्रभाव से सोमवार और मंगलवार को केरल में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने, तूफान, तेज हवा और बिजली गिरने के आसार हैं. यह भी कहा कि दिन के समय केरल में कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भी संभावना है.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 26

पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं और कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये. तिरुवनंतपुरम के कई इलाकों में रविवार को जलभराव हो गया. समाचार चैनलों पर दिखाये जा रहे दृश्यों के अनुसार, भारी बारिश के कारण तिरुवनंतपुरम की गलियों, सड़कों और निचले इलाकों में जलभराव हो गया. सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और कई जगहों पर वाहन आधे डूबे हुए दिखाई दिये.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 27

सैकड़ों लोगों को उनके घरों से निकालकर जिले में बनाए गए राहत शिविरों में पहुंचाया गया. राज्य सरकार ने बताया कि शनिवार रात से हो रही भारी बारिश और समुद्र का पानी नहीं घटने के कारण यह स्थिति पैदा हुई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में रहा.

Undefined
Weather forecast: त्योहारों के दौरान ठंड देगी दस्तक, दिल्ली समेत 5 राज्यों में बारिश के आसार 28

मौसम विभाग ने दिन के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, शहर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. सोमवार को सुबह शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 195 दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें