Weather Forecast: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में होगी बारिश, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast Today : स्काइमेट वेदर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी हिमालय पर है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र नजर आ रहा है. इसके प्रभाव से 26 नवंबर को एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. जानें आज के मौसम का हाल
दिल्ली में तापमान में गिरावट तथा रात के समय हवा की गति मंद रहने से प्रदूषकों के एकत्रित होने के कारण वायु गुणवत्ता फिर से ‘‘गंभीर’ श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 27 नवंबर से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आने की संभावना है जिसकी वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
#WATCH | Maharashtra | Parts of Navi Mumbai received rainfall this morning. Visuals from Ghansoli area. pic.twitter.com/D5gp7cttzD
— ANI (@ANI) November 26, 2023
स्काइमेट वेदर के अनुसार, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आज से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. शुरुआत में, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मराठवाड़ा और कोंकण और गोवा में बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 26 नवंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कई हिस्सों, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों और विदर्भ के पश्चिमी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. रविवार से दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश शुरू हो जाएगी और 27 नवंबर तक जारी रहेगी.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 27 और 28 नवंबर को पूरे विदर्भ और मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है. इंदौर, भोपाल, मध्य प्रदेश, रतलाम, उज्जैन, धार, खंडवा, खरगोन, जलगांव, नासिक, मालेगांव, अहमदनगर, औरंगाबाद, शिरडी में भारी बारिश हो सकती है.
Also Read: Weather Today : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हालस्काइमेट वेदर के अनुसार, मुंबई और आसपास के इलाकों में भी कुछ बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सकती है.
ठंड से मामूली राहत मिलने के एक दिन बाद कश्मीर के ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने जो जानकारी दी उसके अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकेरनाग को छोड़कर घाटी के सभी मौसम केंद्रों पर रात को तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में स्थित व दूर-दराज के इलाकों में 29 से 30 नवंबर तक हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में 26 नवंबर को निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिसका आंशिक असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है. इस वजह से तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी के आसार हैं. आसमान के साफ होने के बाद 29 नवंबर तक पूरे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 28 नवंबर तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का, इसके बाद अगले 2 दिन किसी तरह के बदलाव का पूर्वानुमान नहीं है.