Weather Forecast Today: इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
Weather Forecast: आने वाले एक दो दिनों में देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. इसके रारण उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें, 14 अक्टूबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की भी संभावना है.
कल यानी 14 अक्टूबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है. एक ट्रफ रेखा दक्षिणी कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक फैली हुई है. इसके अलावा पश्चिमी उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और इससे सटे बांग्लादेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इस कारण मौसम की गतिविधियों में हलचल देखने को मिल सकती है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के किनारों के कुछ हिस्सों और ओडिशा के कुछ इलाके, कर्नाटक और तेलंगाना, महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए स्थिति अनुकूल होती जा रही हैं. इसके कारण बीते 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु से लेकर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली है.
अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 19 अक्टूबर को एक और मौसम का कमजोर सिस्टम आ रहा है हालांकि, यह पूरे मैदानी इलाकों को प्रभावित नहीं कर सकेगा.
अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू और कश्मीर समेत लद्दाख में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा कल केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, गोवा, कोंकण और गोवा, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. बीते दिनों की भारी बारिश के बाद अब मौसम शुष्क हो गया है. कई जिलों से तो मानसून की वापसी हो चुकी है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की संभावनी नहीं है. वहीं, बारिश नहीं होने से राजधानी रांची, जमशेदपुर सहित कई शहरों के मौसम का मिजाज गर्म हो गया.
यूपी (UP Weather News)में भी मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. पूर्वांचल के गोरखपुर सहित अन्य जिलों के वातावरण में गर्मी हावी है. तो वहीं अब धीरे-धीरे प्रदेश में गुलाबी सर्दी की शुरुआत होने लगी है. राज्य के सभी जनपदों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान भी एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरने का पूर्वानुमान है. 17 और 18 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
राजस्थान में आने वाले एक दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा. जयपुर मौसम केंद्र ने कहा है कि प्रदेश में 15 अक्टूबर के बाद बारिश की संभावना है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से मौसम ये यह बदलाव आएगा. हालांकि राजस्थान में मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है. सुबह और शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जल्द ही प्रदेश में सर्दी की दस्तक हो जाएगी.