Weather Forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम

Weather Forecast : बिहार में अगले 72 घंटे लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त को तराई के क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | August 7, 2023 8:15 AM
undefined
Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 8

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले हफ्ते हल्की बारिश हुई. इस हफ्ते लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. अगले दो दिन मौसम के पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं जबकि इस पूरे हफ्ते बारिश की कमी महसूस होगी. इस वजह से उमस वाली गर्मी काफी परेशान कर सकती है. 9 अगस्त के बाद एक या दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. यह बूंदाबांदी भी उमस बढ़ाने का ही काम करेगी.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 9

देश के मध्य भागों विशेषकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां अब कम हो जाएंगी. इन राज्यों में बारिश की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आएगी. 9 या 10 अगस्त से मौसम लगभग शुष्क हो जाएगा. उसके बाद भी छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 10

स्काइमेट वेदर के अनुसार, बिहार के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ को जम्मू-कश्मीर और इससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है. गुजरात और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. यह अमृतसर, करनाल, मेरठ, सुल्तानपुर, पटना, मालदा से होकर पूर्व की ओर पूर्वी असम की ओर गुजर रहा है.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 11

स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों और उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 12

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, गुजरात, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से बहुत हल्की बारिश संभव है.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 13

बिहार में अगले 72 घंटे लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. मानसून की ट्रफ लाइन पटना से गुजर रही है. इसकी वजह से बिहार में झमाझम बारिश के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा सहित दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वबिहार के अधिकतर स्थानों पर जबरदस्त बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है.

Weather forecast: दिल्ली में उमस वाली गर्मी, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें अपने इलाके का मौसम 14

उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त को तराई के क्षेत्रों में तेज बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि सोमवार को तराई इलाकों में बारिश हो सकती है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर 7 अगस्त को गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में एक दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version