14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश, दिल्ली यूपी में भी अलर्ट, पहाड़ों से लेकर मैदान तक पानी-पानी, जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम?

Weather Forecast Today: देश के कई हिस्सों में आज (एक अगस्त) को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली- NCR में आज भी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, केरल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. जानिए देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम.

Weather Forecast Today, Aaj Ka Mausam 1 August 2024: दिल्ली एनसीआर से लेकर राजस्थान यूपी में जोरदार बारिश हो रही है. देश की राजधानी में तेज बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली के साथ-साथ लखनऊ (UP Weather) में भी बुधवार को झमाझम बारिश देखने को मिली थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में महीने के पहले दिन झमाझम बारिश हो सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि एक अगस्त (Weather forecast 1 August) को दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आज देश भर में कैसा रहेगा मौसम.

Delhi NCR Weather: दिल्ली में आज भी हो सकती है बारिश
जुलाई के आखिरी दिन दिल्ली में झमाझम बारिश देखने को मिली. कई इलाकों में जोरदार बारिश से दिल्ली एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इससे पहले IMD के अनुमान से इतर दिल्ली में दो दिनों से बारिश के नाम पर बूंदाबांदी ही हो रही थी. वहीं बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में जमकर बारिश हुई. दिल्ली में मौसम के यू टर्न से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. जोरदार बारिश से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में कई इलाकों में जलजमाव हो गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

UP Weather, Rain Alert: यूपी में जमकर बरसेंगे बदरा
यूपी में मानसून की बारिश फिर शुरू हो गई है. बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन चार दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं समेत विभिन्न आपदाओं में 15 लोगों की मौत हो गई. राहत आयुक्त ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार शाम छह बजे से बुधवार को शाम छह बजे तक 15 लोगों की मौत हो गयी. वहीं भारी बारिश के कारण बदायूं के कछला पुल पर गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रदेश के सात जिले अयोध्या, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच और हरदोई बाढ़ से प्रभावित हैं.

Weather Rajasthan: जारी रहेगा बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून सक्रिय है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. करौली में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र जयपुर ने कहा कि करौली में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गडरा रोड में 32.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में बारिश होती रहेगी.

Rain Alert Uttarakhand: भारी बारिश से रुड़की के गांव में मकान ढहा, तीन की मौत
उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है. बुधवार को हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश से एक मकान ढह गया और उसके मलबे के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गयी. ङादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए . मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी उत्तराखंड में बारिश की संभावना है.

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का दौर है. कई जिलों में बारिश हो रही है. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. स्थानीय मौसम विभाग बताया कि गुरुवार को भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने दो और तीन अगस्त के लिए भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार से पांच दिन में मानसून की गतिविधियां तेज होने की संभावना है और बड़े पैमाने पर वर्षा होगी. मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

Aaj Ka Mausam Jharkhand: झारखंड में कई जिलों में भारी बारिश के आसार
झारखंड में भी मानसून एक्टिव है. बुधवार को राजधानी रांची समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार (1 August Weather) के लिए भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान  है कि राजधानी रांची, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Weather Updates India:अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश
स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश के भी आसार हैं. इसके अलावा उत्तर पूर्व भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और राजस्थान में बारिश हो सकती है. 

Also Read: Pooja Khedkar की छिनी अफसरी, UPSC ने लिया बड़ा एक्शन, भविष्य में भी नहीं दे पाएंगी परीक्षा

ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें