Weather Forecast Today: देश के 15 राज्यों में अलर्ट, दिल्ली से लेकर UP, बिहार-झारखंड में भारी बारिश, जानिए आज का मौसम

Weather Forecast Today: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण देश के कई हिस्सों में आज भी जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार (30 July) को दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देश भर का मौसम...

By Pritish Sahay | July 30, 2024 7:26 AM
an image

Weather Forecast Today, 30 July Weather: देश की राजधानी में सोमवार को उमस भरी गर्मी रही. दिल्ली में सोमवार को सुबह उमस भरे मौसम के साथ न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के आसमान में दिनभर हल्के बादल छाए रहे. कहीं-कहीं हल्की भारिश भी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. देश के कई और राज्यों में भी मानसून एक्टिव है. यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में आज बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं आज (30 जुलाई) कैसा रहेगा देश भर का मौसम…

Weather Delhi: दिल्ली में हो सकती है जोरदार बारिश
सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में जोरदार की उम्मीद थी, लेकिन दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे कहीं कहीं हल्की बारिश हुई. बारिश नहीं होने के कारण दिल्ली के लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आज यानी मंगलवार (30 July Delhi Weather) दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने एनसीआर में भी बारिश की आशंका जताई है. आईएमडी ने आशंका जताई है कि दिल्ली में अगस्त के पहले सप्ताह तक बारिश हो सकती है.

एमपी में भारी बारिश जारी
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है. सोमवार को तेज बारिश के कारण प्रदेश के 11 बांध लबालब हो गये. पानी भर जाने के कारण के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान सबसे अधिक 165 मिलीमीटर बारिश मंदसौर में दर्ज की गई. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश धवले ने बताया कि प्रदेश के बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी भोपाल केंद्र का अनुमान  है कि 31 जुलाई तक मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.

Weather Rajasthan: राजस्थान में बारिश का दौरा जारी
मानसून की सक्रियता के कारण राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. प्रदेश के प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मैदानों के साथ साथ पहाड़ों में भी बारिश हो रही है. उत्तराखंड के हिस्सों में आज यानी मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने कहा  है  कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, नैनीताल,पौड़ी, चंपावत,  टिहरी, बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather: बिहार में हो सकती है बारिश
बिहार में फिलहाल मानसून कमजोर है. बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. बिहार में कम बारिश और भीषण गर्मी के कारण वाटर लेवल भी नीचे चला गया है. हालांकि मंगलवार को राजधानी पटना के लिए मौसम (Patna Weather) राहत वाला हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज राजधानी पटना के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है. पटना मौसम केंद्र के मुताबिक अब तक बिहार में मानसून काफी कमजोर नजर आया है. एक जून से 28 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.

Jharkhand Weather: कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
झारखंड में मानसून सक्रिय है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने कहा है कि झारखंड में मानसून सक्रिय है. प्रदेश में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast Today Odisha: ओडिशा में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में जो निम्न दबाव का क्षेत्र बना है उसके कारण ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इससे पहले सोमवार को भी कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी. तेज बारिश के कारण ओडिशा सरकार ने महानदी में बाढ़ का पानी छोड़े जाने के बाद कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast Today Rain: 24 घंटों में कहां होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: IAS Coaching Accident: 13 कोचिंग सेंटर सील, होम मिनिस्ट्री ने गठित की जांच कमेटी, न्यायिक हिरासत में सात आरोपी

बांग्लादेशी घुसपैठियों से बिहारियों की तुलना पर मचा बवाल… शिल्पी नेहा तिर्की ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Exit mobile version