दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में होगी वर्षा, UP में वोटिंग के दिन ऐसा रहेगा मौसम
Weather Forecast Today: बिहार, झारखंड, बंगाल समेत की राज्यों में दो दिन तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. उत्तर प्रदेश में मतदान के दिन तेज हवाएं चल सकती हैं.
Weather Forecast Today: झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, बिहार और ओड़िशा समेत कई राज्यों में बारिश (Rain) होने का अनुमान है, जबकि कुछ राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) भी हो सकती है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि बंगाल-सिक्किम और झारखंड के अलावा बिहार एवं ओड़िशा में 9 एवं 10 फरवरी को कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
यूपी में चुनाव के दिन चलेंगी तेज हवाएं
इतना ही नहीं, उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 एवं 11 फरवरी को तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की बात मौसम विभाग ने कही है. कहा गया है कि अगले तीन-चार दिनों तक हिमाचल में शीतलहर चल सकती है.
हिमाचल में बर्फबारी
भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने कहा है कि हिमाचल के लाहौल-स्पीति, किन्नौर और ऊपरी इलाके कुल्लू एवं सिरमौर में अगले 12 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख में भी हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान एवं मुजफ्फराबाद में बर्फबारी भी होगी.
Also Read: पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, वर्षा-हिमपात से बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप, जानें आपके राज्य का हाल
राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ा, कई इलाकों में बारिश
राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में कुछ और बढ़ोतरी से लोगों की राहत मिली है. वहीं इस दौरान कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 9.4 डिग्री और अंता में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कई जगहों पर रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा.
Cold wave will intensify in Himachal Pradesh during the next 3-4 days. Light to moderate snowfall is likely to occur in Lahaul-Spiti, Kinnaur & higher reaches of Kullu & Sirmaur during the next 12 hours: IMD
— ANI (@ANI) February 9, 2022
राजस्थान में बढ़ने लगा दिन का तापमान
राजस्थान में दिन का तापमान बढ़ने लगा है और बीते 24 घंटे में फतेहपुर में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच राज्य के चुरु में 7.2 मिमी, बीकानेर में 6.4 मिमी, फतेहपुर में 6.0 मिमी, सीकर में 5.0 मिमी, पिलानी में 1.9 मिमी, बारिश हुई. राज्य के अलवर, अजमेर, वनस्थली व फलोदी में भी हल्की बारिश दर्ज की गयी.
Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश-बर्फबारी, जानिए कहां चलेगी शीतलहर, किस राज्य में रहेगा कोहरा
दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार रात भर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 रहा. एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
Posted By: Mithilesh Jha