Weather Forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast: स्काइमेट वेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. 7 नवंबर की रात तक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा. श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. जानें मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | November 4, 2023 8:31 AM
undefined
Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 7

स्काइमेट वेदर के अनुसार, शनिवार को तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभवना है. वहीं लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 8

स्काइमेट वेदर के अनुसार, छत्तीसगढ़, ओडिशा में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. झारखण्ड के कुछ हिस्से में भी बारिश के आसार हैं. दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है. दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में रहेगा.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 9

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. CPBC के अनुसार नोएडा में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में है. नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 428 गंभीर, सेक्टर 116 में AQI 426 गंभीर, सेक्टर 1 में AQI 374 बहुत खराब और सेक्टर 125 में AQI 386 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज़ की गई.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 10

तमिलनाडु के कई हिस्सों में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों में और बारिश होने की चेतावनी दी है. मौसम विज्ञान के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने कहा कि चेन्नई और उसके उपनगरों में कभी रुक-रुक कर और कभी भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी और डिंडीगुल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तिरुप्पुर और रामनाथपुरम जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण मदुरै और शिवगंगा जिले के स्कूल आज बंद रहेंगे.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 11

भारत मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने केरल के तीन जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जिसके तहत बहुत भारी बारिश होने का संकेत दिया गया है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार को इडुक्की, कोषिक्कोड और वायनाड जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए पतनमतिट्टा और इडुक्की जिलों के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

Weather forecast: झारखंड में होगी बारिश, इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल 12

झारखंड में चार नवंबर को भी बारिश हो सकती है. पांच नवंबर से नौ नवंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. पांच व छह नवंबर की सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा. विभाग के अनुसार शनिवार को कोल्हान और संतालपरगना में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version