Weather Forecast: झारखंड-बिहार में होगी बारिश, जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
Weather Forecast Today: स्काइमेट वेदर के अनुसार, निम्न दबाव का क्षेत्र अभी झारखंड से सटे इलाकों पर है. इसके अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और दक्षिण बिहार में पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. जानें आज के मौसम का हाल
कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 21.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तक और वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से अत्यधिक नमी के आने कारण दक्षिण बंगाल में 23 सितंबर तक और वर्षा की संभावना है. शहर में रूक-रूककर वर्षा जारी रहने से शुक्रवार को निचले इलाकों में जलभराव हो गया तथा यात्रियों को आने-जाने में असुविधा हुई. वर्षा से कई क्षेत्रों में यातायात भी बाधित हुआ. आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों में बांकुड़ा, पूर्व वर्धमान, हुगली, हावड़ा, कोलकाता, उतरी एवं दक्षिणी 24 परगना जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलीमपोंग और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन बिहार राज्य में, विशेषकर पूर्वी हिस्से में, तलहटी के करीब, भारी बारिश की संभावना है. झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इन दो दिनों तक यही सिस्टम बने रहने की उम्मीद है. अररिया, सीतामढी, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मधुबनी, सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा आदि शहरों में भी बेहद भारी बारिश की आशंका है.
केरल के कई हिस्सों में लगातार हो रही वर्षा के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को सात जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी करते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया. तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी सूत्रों ने बताया कि कोझिकोड़, वायनाड़, कन्नूर और कसारगौड़ समेत राज्य के उत्तरी जिलों में अगले कई घंटों के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा मध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका है.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के मुताबिक झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर कम दबाव का क्षेत्र कम चिह्नित हो गया है. हालांकि, संबंधित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम झारखंड और आसपास के क्षेत्र पर है और समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. 23 सितंबर को भी राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा 24 सितंबर तक राज्यभर में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौमस केंद्र ने 24 से 28 सितंबर तक भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की भी संभावना जताई है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं.
स्काइमेट वेदर के अनुसार पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, रायलसीमा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है.