Weather Today: ओड़िशा में पारा 40 के पार, असम-मेघालय में होगी वर्षा, इन जगहों के लिए Heat Wave का अलर्ट

Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिन असम-मेघालय और अरुणाचल में बारिश का दौर जारी रहेगा. 31 मार्च, 1 अप्रैल को असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में वर्षा का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 8:11 PM

Weather Forecast Today: ओड़िशा के कई जिलों में पारा 40 सेंटीग्रेड को पार कर गया है. वहीं, असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत (North East India) में अगले 5 दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

संबलपुर ओड़िशा का सबसे गर्म स्थान

भुवनेश्वर (Bhubaneshwar) स्थित मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ओड़िशा (Odisha) में कम से कम 7 जगहों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. 40.8 डिग्री सेल्सियस के साथ संबलपुर (Sambalpur) ओड़िशा का सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि ओड़िशा में गर्म हवाएं चलने की वजह से अगले दो दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि हो सकती है.

ओड़िशा के इन जिलों के लिए हीटवेव का अलर्ट

ओड़िशा में 31 मार्च के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट (Heat Wave Alert) जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा है कि बोलांगिर, सोनपुर और बौध में 31 मार्च को लू चलेगी. 1 अप्रैल को भी कई इलाकों जैसे बोलांगिर, सोनपुर, बौध, अंगुल, कालाहांडी और संबलपुर जिलों में लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.

Also Read: पूर्वोत्तर में तीन दिन गरज के साथ वर्षा, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों में Heat Wave का अलर्ट

असम-मेघालय और अरुणाचल में होगी वर्षा

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले पांच दिनों तक असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. 31 मार्च और 1 अप्रैल को असम-मेघालय (Assam-Meghalaya) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में वर्षा होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. साथ ही कहा है कि जम्मू डिवीजन के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ में अगले दो दिनों तक हीट वेव चलेगा.


झारखंड, बिहार समेत इन राज्यों में चलेगी लू

पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 30 मार्च से 1 अप्रैल 2022 तक लू चलने के आसार हैं.

दिल्ली में तापमान सामान्य से अधिक

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 56 प्रतिशत दर्ज की गयी. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री अधिक है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version