Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Updates LIVE - मौसम विभाग के अनुसार (IMD) देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश (delhi-ncr, mumbai ,kolkata, chennai ,bihar, jharkhand, up rains today ) में 19 अगस्त से बारिश होगी. वहीं बिहार एवं झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का पूर्वानुमान है.
मुख्य बातें
Weather Updates LIVE – मौसम विभाग के अनुसार (IMD) देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश (delhi-ncr, mumbai ,kolkata, chennai ,bihar, jharkhand, up rains today ) में 19 अगस्त से बारिश होगी. वहीं बिहार एवं झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का पूर्वानुमान है.
लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की राह पर है. मंगलवार का दिन 38 डिग्री सेल्सियस के साथ बीते 10 सालों में सबसे गर्म दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 2011 में अधिकतम पारा 28 डिग्री सेल्सियस रहा था. राष्ट्रीय राजधानी में अगले 24 घंटों में भी मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई है. उम्मीद है कि गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर का मौसम करवट ले सकता है.
यूपी में अगले दो से तीन दिन छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई इलाकों में मंगलवार और बुधवार को बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है. दो से तीन दिन बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा हो सकती है. वहीं, अधिकांश इलाकों में उमस अभी बनी रहेगी.
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए भारी बारिश व अंधड़ का अलर्ट जारी किया है. बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में 23 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन तक भारी बारिश और तूफान चलने का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 19 अगस्त के लिए मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश व अंधड़ का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण 17 अगस्त को कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने की संभावना है और इससे 18 अगस्त के बाद राजधानी सहित जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर के जिलों में बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. वहीं 19 अगस्त के बाद इंदौर सहित प्रदेश भर में मानसून की गतिविधियों में तेजी आएगी और बारिश होगी.
दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी लोगों का बुरा हाल
दिल्ली-एनसीआर में हो रही उमस भरी गर्मी लोगों का बुरा हाल कर रही है. अगस्त महीने में भी जून जैसी गर्मी महसूस हो रही है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. रात में भी अब उमस भरी गर्मी सताने लगी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद मौसम में बदलाव आएगा. जिससे झमाझम बारिश होने की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी हिमाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं. 19 और 20 अगस्त को मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है
यूपी में मंगलवार और बुधवार को बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है. दो से तीन दिन बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से तेज वर्षा हो सकती है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार शाम को मौसम विज्ञानी ने मंगलवार को एक और गर्म दिन रहने का अनुमान जताया था और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.
दिल्ली में तापमान बढ़ा, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पारा कुछ डिग्री चढ़ गया और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 82 प्रतिशत दर्ज की गई. सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
उमस भरी गर्मी
उमस भरी गर्मी का दौर जारी है, इससे दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों के लोगों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिलती नजर आ रही है, लेकिन बुधवार से मौसम से करवट लेने के आसार बन रहे हैं.
20 अगस्त से भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय हो जाएगा. इसका असर राजधानी दिल्ली में 19 अगस्त से ही दिखने लगेगा. यहां वज्रपात के साथ-साथ भारी बारिश होगी.
अफगानिस्तान में भूकंप
अफगानिस्तान में फैजाबाद के पास भूकंप के झटके आज सुबह महसूस किए गए. भूकंप फैजाबाद के 83 किलोमीटर दक्षिण में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है.
दक्षिण-पश्चिमी मानसून फिर सक्रिय
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर सक्रिय होने लगा है और दक्षिण भारत तथा मध्य भारत के ऊपर वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने लगी है. आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ओडिशा अपतटीय क्षेत्र-आंध्र प्रदेश तटीय क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वर्षा गतिविधि फिर से शुरू होगी. संबंधित परिस्थिति के तहत दक्षिणी प्रायद्वीप के उत्तरी हिस्से और मध्य भारत में वर्षा गतिविधि में वृद्धि की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई. विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. विभाग के अनुसार 18 अगस्त और 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार में मौसम का मिजाज अगले दो दिनों तक बदला नजर आयेगा1 राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं. इस बाबत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद आदि क्षेत्रों में मंगलवार को बादल छाए रहने का अनुमान है. हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश यहां हो सकती है. हालांकि दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी.
झारखंड़ में भारी बारिश की संभावना
झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है. 17 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में मध्यम तो कहीं भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा, आंध्र प्रदेश, और पूरे पूर्वोतर में 17 अगस्त यानी मंगलवार को भारी बारिश (Heavy Rain) होने के आसार हैं. ओडिशा के 5 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कोरापुट, मलकानगिरी, क्योंझर, नबरंगपुर और मयूरभंज जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है.
Posted By : Amitabh Kumar