लाइव अपडेट
दिसंबर में दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान पिछले 15 साल में दूसरी बार सबसे कम
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इस साल दिसंबर में दिल्ली में औसत न्यूनतम तापमान पिछले 15 साल में दूसरी बार सबसे कम रहा. आईएमडी द्वारा गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक इस साल दिसंबर में औसत न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल औसत न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा था. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 15 साल में केवल एक बार 2018 में औसत न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस से नीचे गया, जब यह 6.7 डिग्री सेल्सियस था. वर्ष 2005 में औसत न्यूनतम तापमान छह डिग्री था और इससे पहले 1996 में यह 5.9 डिग्री दर्ज किया गया था.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी, माउंट आबू में शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा पारा
राजस्थान में गुरुवार को कड़ाके की सर्दी जारी रही और 12 से अधिक जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी अंचल के सीकर पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर और भरतपुर में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान और गिरकर शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. इसके अलावा चूरू में शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे और सीकर में जमाव बिन्दू पर न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
हरियाणा, पंजाब में हाड़ कंपानेवाला जाड़ा, हिसार में पारा शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे
हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी गजब ढा रही है. पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर गुरुवार को और तेज हो गयी और हिसार में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दोनों राज्यों में सुबह-सुबह अधिकतर स्थानों पर घना कोहरा छाने से दृश्यता कम हो गयी. न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया, तो कहीं स्थानों में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही. हरियाणा के हिसार में तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम रहा, जहां इस मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गयी.
दिल्ली में 3.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान, घने कोहरे के कारण दृश्यता घट कर 50 मीटर हुई, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली में गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता घट कर महज 50 मीटर रह गयी. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार तीसरे दिन शहर में शीतलहर चल रही है. शहर के मौसम की सूचना देनेवाली सफदरजंग वेधशाला में मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. श्रीवास्तव ने कहा कि 'ठंड की स्थिति' बने रहने के आसार हैं, क्योंकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है.
कश्मीर घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा इलाका, शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियन नीचे दर्ज किया गया तापमान
कश्मीर में गुरुवार को ठंड का प्रकोप बढ़ गया और घाटी में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया, जबकि उससे एक दिन पहले न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में गुलमर्ग सबसे ठंडा स्थान रहा.
मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में कड़ाके की ठंड जारी
मध्यप्रदेश के अधिकांश भाग में पिछले 24 घंटे में कड़ाके की ठंड जारी रही, जिससे अगले दो-तीन दिन राहत मिलने की संभावना नहीं है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी
राजस्थान में बृहस्पतिवार को भी कड़ाके की सर्दी जारी रही और 12 से अधिक जिलों में रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शेखावाटी अंचल के सीकर पिलानी, गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर और भरतपुर में शीतलहर के साथ कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हुआ.
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया
मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार तीसरे दिन दिल्ली में शीतलहर चल रही है. शहर के मौसम की सूचना देने वाली सफदरजंग वेधशाला में मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली में मौसम का सबसे न्यूनतम तापमान, कोहरे से दृश्यता घटी
दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गयी और न्यूनतम तापमान भी 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो कि इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने 3 जनवरी से 5 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. उत्तर भारत में शीतलहर बढ़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
झारखंड में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद
मौसम विभाग ने नये साल के पहले दिन यानी ‘एक जनवरी 2021 को’ झारखंड में मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद जतायी है. केंद्रीय मौसम विभाग (एयरपोर्ट) के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 31 दिसंबर 2020 और एक जनवरी 2021 की सुबह में कुहासा और दिन भर आकाश साफ रहेगा. हालांकि, दो से पांच जनवरी को आकाश में बादल छाये रहेंगे. न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम कार्यालय के पूर्वानुमान में कहा गया कि यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राज्य के पूर्वी हिस्से में अलग-अगल जगहों पर घना कोहरा छा सकता है. मौसम कार्यालय ने कहा कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर जारी रहने की आशंका है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण…
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह हिमपात हुआ. पश्चिमी हिमालय से सर्द और शुष्क उत्तरी एवं उत्तरीपश्चिमी हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बह रही है जिससे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया नजर आ रहा है जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. लखनऊ मौसम कार्यालय ने कहा कि इलाहाबाद मंडल में दिन के तापमान में गिरावट आई है, जबकि राज्य के अन्य मंडलों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.
बिहार में आगामी दो दिनों में रात का पारा दो से चार डिग्री के बीच गिरने के आसार
बिहार में आगामी दो दिनों में रात का पारा दो से चार डिग्री के बीच गिरने के आसार हैं. इस दौरान मध्यम तेज गति से हवा भी चलने की आशंका हैं. हालांकि, दिन के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आने वाला है. नये साल के स्वागत में मौसम भी मेहरबान होने जा रहा है. साल की शुरुआत सुहाने दिन के साथ होने वाली है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान में एक फिर गिरावट शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो अभी झारखंड में अरब सागर की दिशा से हवा आ रही है जिसके कारण फिलहाल न्यूनतम तापमान स्थिर है. अगले दो दिनों में इसमें बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं.
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में कड़ाके की ठंड अभी जारी रहेगी. यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत में शीत लहर जारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा
देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर जारी है, जबकि जम्मू सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया नजर आ रहा है, जहां दृश्यता कम होने के कारण नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं.
नये साल में कांपेंगे लोग
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ठंडी हवाएं चलने से नववर्ष के शुरू होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में ठिठुरन बढ़ गयी है.
न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर भारत में तापमान में गिरावट
दिल्ली मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमालय की तरफ से उत्तर-उत्तरपश्चिमी दिशा की हवाएं बह रही हैं जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आयी है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई. शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 रहा.
कश्मीर में भीषण शीतलहर
कश्मीर बुधवार को भीषण शीतलहर की चपेट में रहा और समूची घाटी में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुई बर्फबारी से पहले छाए बादलों की वजह से लगातार दो रात से रात का तापमान जमाव बिन्दु के नजदीक था, लेकिन उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में यह शून्य से 11 डिग्री नीचे पहुंच गया.
Posted By : Amitabh Kumar