-
पहाड़ों सहित उत्तर भारत का मौसम अब शुष्क बना रहेगा
-
दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत तथा मध्य भारत में तापमान बढ़ता नजर आएगा
-
गर्मी की लहर की पुनरावृत्ति की संभावना लगभग शून्य
Weather Forecast Today Updates : राजधानी में आसमान साफ नजर आ रहा है हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह धुंध नजर आई. स्काईमेट वेदर के अनुसार पहाड़ों सहित उत्तर भारत का मौसम अब शुष्क बना रहेगा. दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत तथा मध्य भारत में तापमान बढ़ता नजर आएगा. वहीं मराठवाड़ा में एक बार फिर प्री मानसून वर्षा की संभावना बनी हुई है. इधर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर 27 या 28 अप्रैल तक मौसम की किसी भी गतिविधि की उम्मीद नहीं नजर आ रही है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करना शुरू करेगा. यह 27 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें देगा.
स्काईमेट वेदर के अनुसार अप्रैल के अंत तक उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी की लहर की पुनरावृत्ति की संभावना लगभग शून्य नजर आ रही है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में 29 अप्रैल को हल्की बारिश की गतिविधियां नजर आ सकतीं हैं. वहीं 27 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें हो सकतीं हैं.
कोरोना संकट के बीच बिहार में मौसम को लेकर अच्छी खबर है. यहां तय समय पर मानसून आने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए भविष्यवाणी की है कि जून के मध्य में बिहार में मानसून दस्तक दे देगा. इस वक़्त बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास नजर आ रहा है. कई जिलों में तो पछुआ हवा भी चल रही है लेकिन तापमान और तल्ख़ी दिखाए हुए है. कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी होने के आसार हैं.
Also Read: Weather Today, 26 April 2021: झारखंड, बिहार, बंगाल से लेकर दिल्ली तक का बढ़ेगा तापमान, देश के इन हिस्सों में आज भी बारिश के आसार
राजस्थान में आगामी कुछ दिन मौसम शुष्क रहने व तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी पांच दिन तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. वहीं आगामी 72 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान में 30 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मई के प्रथम सप्ताह में आंधी और बारिश की गतिविधियों में एक बार पुनः बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को आसमान साफ नजर आएगा और सूरज की तपिश बढ़ जाएगी. तापमान 38 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंगलवार को यह 38 और 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. बुधवार को अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है जिसके बाद गर्मी बढ़ जाएगी.
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़ीसा समेत मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब तथा दिल्ली तक का मौसम शुष्क हो जाएगा. जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.
Posted By : Amitabh Kumar