Weather Forecast Updates: होली के पहले बदला मौसम, जानें दिल्ली-यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का अपडेट

Weather Forecast Updates: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में तापमान 18 मार्च तक 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ेगा. हवाएं चलने के कारण स्थिति में कुछ बदलाव होगा. होली से पहले ही बिहार के लोग पसीने से परेशान हो रहे हैं. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सूरज अभी से अपना उग्र रूप दिखाने लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 6:41 AM

Weather Forecast Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ रहा है. यहां सोमवार को इस मौसम का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में तापमान 18 मार्च तक 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ेगा. हवाएं चलने के कारण स्थिति में कुछ बदलाव होगा. इसलिए 18 और 19 मार्च को कुछ राहत मिलेगी. इसके बाद तापमान में वृद्धि जारी रहेगी.

आज दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रमुख रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

बिहार का मौसम

बिहार की बात करें तो यहां उच्चतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. होली से पहले ही बिहार के लोग पसीने से परेशान हो रहे हैं. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सूरज अभी से अपना उग्र रूप दिखाने लगा है. आनेवाले समय में तापमान के और बढ़ने की आशंका है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल की गर्मी पिछले कई रिकार्ड तोड़नेवाली है.


महाराष्ट्र का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो महाराष्ट्र और गुजरात के सौराष्ट्र में लू चलेगी. महाराष्ट्र में 16 मार्च तक लू की चेतावनी विभाग के द्वारा जारी की गयी है. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसमें कहा गया है 16 मार्च तक पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी एवं सिंधुदुर्ग जिले में लू चलेगी. इसलिए लोग सावधान रहें और एहतियाती उपाय बरतें.

Also Read: होली में कैसा रहेगा मौसम ? जानिए देश के किन राज्यों में होगी बारिश और कहां का बढ़ेगा तापमान
गुजरात में भी लू की चेतावनी

गुजरात में भी लू की चेतावनी जारी कर दी गयी है. अहमदाबाद स्थित मौसम विभाग ने कहा है कि सौराष्ट्र क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ेगी. तापमान में 2 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास होने लगेगा. खासकर गुजरात और सौराष्ट्र के क्षेत्रों के लोगों को गर्मी की तपिश परेशान करेगी.

झारखंड का मौसम

अगले चार से पांच दिनों तक झारखंड में मौसम शुष्‍क रहने के आसार हैं. मौसम केंद्र रांची के अनुसार हवा में नमी नहीं है जिसकी वजह बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. होली तक के मौसम की बात करें तो मौसम शुष्‍क बना रहेगा और आगे दो से चार दिनों में तीन-चार डिग्री तापमान बढ़ सकता है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश में पारा चढ़ने और तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मध्‍य प्रदेश में मौसम के तेवर बदल चुके हैं. यहां दिन का पारा भोपाल में 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह का रहेगा. मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसकी वजह से मौसम में कुछ बदलाव नजर आने के आसार हैं. पूरे प्रदेश के मौसम में भी कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है.

राजस्थान में अधिकतम तापमान में बढोत्तरी

राजस्थान में सूरज की तपीश बढ़ने के साथ ही गर्मी से लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. बाडमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढोत्तरी होने की आशंका है. वहीं, 16-17 मार्च को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं लू चलने का भी अनुमान है.

छत्‍तीसगढ़ का मौसम

छत्‍तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिम होने जा रही है जिसकी वजह से अगले तीन दिन के अंदर दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 15 से 18 मार्च तक अधिकतम तापमान में डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version