26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: चक्रवाती तूफान मचाएगा तबाही! कुछ राज्यों में भीषण गर्मी तो यहां होगी बारिश

Weather Forecast Updates: आईएमडी ने कुछ दिनों बाद 22 मार्च को चक्रवातीय तूफान आने का पूर्वानुमान जताया है. फिलहाल दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है. इसके 21 मार्च तक प्रबल होने की संभावना जतायी जा रही है. 22 मार्च तक यह चक्रवातीय तूफान में तब्दील हो जाएगा.

Weather Forecast Updates: मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में तापमान 18 मार्च को 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. देशभर में होली की खुमारी चढ़ चुकी है. इस बीच कहीं का तापमान बढ़ा नजर आ रहा है तो कहीं बारिश के आसार दिख रहे हैं. एक चक्रवात तूफान का रूप ले लेता नजर आ रहा है जिसका नाम असनी (Asani) बताया जा रहा है. आइए जानते हैं होली के दिन और इसके बाद देश का कैसा रहने वाला है मौसम. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है.

चक्रवाती तूफान का खतरा

शुक्रवार को देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों और दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है. आईएमडी ने कुछ दिनों बाद 22 मार्च को चक्रवातीय तूफान आने का पूर्वानुमान जताया है. फिलहाल दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता नजर आ रहा है. इसके 21 मार्च तक प्रबल होने की संभावना जतायी जा रही है. 22 मार्च तक यह चक्रवातीय तूफान में तब्दील हो जाएगा.

तापमान पर क्या होगा असर

आईएमडी की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पश्चिम और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं नजर आने वाला है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

राजस्थान-गुजरात में लू का प्रकोप

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान और गुजरात में आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर लू भी चलेंगी. इन दोनों राज्यों में तेज गर्मी के साथ-साथ कुछ इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा का अंदरूनी इलाका, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी 18 मार्च को तेज गर्मी पड़ सकती है. आईएमडी के अनुसार शुक्रवार शाम तक पश्चमी राजस्थान में धूल भरी हवा चलने की संभावना नजर आ रही है. धूल भरी हवाएं 19 मार्च से ज्यादा हो जाएंगी और 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी जिससे धूल भरी हवाएं कमजोर पड़ जाएगी.

Also Read: 21 मार्च को यहां आने वाला है चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड में गृह मंत्रालय
यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 18 से 20 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की संभावना नजर आ रही है. यही नहीं कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है. हिमालयी राज्यों के अलावा केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कारिकल में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना नजर आ रही है. इसके साथ ही 18 से 20 मार्च तक कर्नाटक के दक्षिण और तटीय इलाकों में हल्की बारिश होगी जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 20 और 21 मार्च को बारिश के आसार है.

22 मार्च को चक्रवाती तूफान

मौसम विभाग की मानें तो निम्न दबाब का जो क्षेत्र बना है उसके 21 मार्च को चक्रवाती तूफान में बदलने की प्रबल संभावना नजर आ रही है जो 22 मार्च को उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशाओं की तरफ बढ़ेगा. यदि यह चक्रवात तूफान का रूप ले लेता है तो इसका नाम असनी (Asani) होगा. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक चक्रवाती तूफान बन रहा है, जो अंडमान एवं निकोबार में तबाही मचा सकता है. बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में जो चक्रवात बन रहा है, वह 21 मार्च को प्रचंड रूप धारण कर लेगा.

बिहार का मौसम

बिहार की बात करें तो यहां उच्चतम तापमान तेजी से बढ़ रहा है. होली में बिहार के लोग पसीने से परेशान हो रहे हैं. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में सूरज अभी से अपना उग्र रूप दिखाने लगा है. आनेवाले समय में तापमान के और बढ़ने की आशंका है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल की गर्मी पिछले कई रिकार्ड तोड़नेवाली है.

झारखंड का मौसम

अगले चार से पांच दिनों तक झारखंड में मौसम शुष्‍क रहने के आसार हैं. मौसम केंद्र रांची के अनुसार हवा में नमी नहीं है जिसकी वजह बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. होली के मौसम की बात करें तो मौसम शुष्‍क बना रहेगा और आगे दो से चार दिनों में तीन-चार डिग्री तापमान बढ़ सकता है.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश में पारा चढ़ने और तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले 7 दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें