Weather Forecast Today: मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. उत्तर व मध्य भारत लू की चपेट में नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में हर दिन तापमान बढ़ रहा है. दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच ‘भीषण लू’ चल सकती है. आइए जानते हैं झारखंड, बिहार, यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों का हाल…
झारखंड में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान में हो रही वृद्धि और लू से लोगों को तीन अप्रैल से राहत मिलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने कहा है कि दो अप्रैल तक झारखंड के सभी हिस्सों खास कर गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह आदि इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज. पलामू आदि इलाके में आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. ऐसा उत्तर प्रदेश में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन का टर्फ लाइन छत्तीसगढ़ होते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ने से संभव हो रहा है.
ओडिशा में बोलांगीर जिले में शुक्रवार को पारे के 43 डिग्री तक पहुंचने के साथ ही इस गर्मी का सबसे अधिक तापमान रहा. भुवनेश्वर के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि कम से कम आठ स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक रहा तथा उत्तर पश्चिम दिशा से गर्म हवा तेज हो गयी. मौसम विभाग ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आयेगा तथा यह कई स्थानों पर सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक तथा अंदरूनी ओडिशा में 40 डिग्री से उपर रहेगा.
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में लू लगने से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसान लिंबराज सुकाले की बृहस्पतिवार को खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई. राज्य में दो दिन में लू लगने से हुई यह दूसरी मौत है.
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 51 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान दिनभर साफ रहने और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने तीन अप्रैल से छह अप्रैल के बीच कुछ स्थानों पर “बेहद” गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई है. आईएमडी के अनुसार, “बेहद” गर्म हवाएं तब चलती हैं, जब तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री ज्यादा हो जाता है.
मौसम वैज्ञानिकों के के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में अभी और बढ़ोतरी की संभावना है, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही.
उत्तर बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिक बारिश हो सकती है. बारिश के दौरान 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने और पूरबा हवा चलने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar