23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: आपके इलाके में हैं बारिश के आसार ? जानें यूपी-झारखंड-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today: मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के महीने में बारिश नहीं होने से गर्मी इतनी बढ़ गयी है. आम तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में औसतन 15.9 मिलीमीटर बारिश होती है. जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है आज मौसम

Weather Forecast Today: राजधानी दिल्ली सहित कई राज्‍यों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिससे लोग परेशान हैं. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तेज हवाएं चलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई थी लेकिन ये राहत ज्‍यादा दिनों तक नहीं रही. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल अब तक का सबसे अधिक तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. झारखंड, बिहार और यूपी सहित देश के अन्‍य राज्यों में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

बारिश नहीं होने से गर्मी इतनी बढ़ी

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च के महीने में बारिश नहीं होने से गर्मी इतनी बढ़ गयी है. आम तौर पर मार्च के महीने में दिल्ली में औसतन 15.9 मिलीमीटर बारिश होती है. गौरतलब है कि पिछले साल दिल्ली में 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 13 वर्षों में मार्च महीने का सबसे अधिक तापमान था. दिल्ली को लगातार चौथे साल 2021 में विश्व की सर्वाधिक प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया है. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि पूरे ‘एयरशेड’ में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए योजनाओं को व्यवस्थित तरीके से लागू नहीं कर पाना समस्या को जारी रखे हुए है.

बिहार का मौसम

बिहार में झुलसाने वाली गर्मी का कहर जारी है. क्योंकि इस बार मार्च में ही सूरज की तपिश से पसीना छूटने लगा है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आलम यह कि दिन की गर्मी के साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं. मौसम विभाग ने मार्च के अंत तक गर्म हवाएं चलने की आशंका जतायी है. मौसम में इस तरह के परिवर्तन से मॉनसून पूर्व गतिविधियां जैसे गरज, ओलावृष्टि या धूल भरी आंधी भी हो सकती है.

Also Read: UP Weather Update: मार्च में ही पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल
झारखंड का मौसम

झारखंड में पूरवइया और पछुआ हवा के मिलन से मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. प्रदेश की राजधानी रांची समेत सभी जिलों में तपती गर्मी से लोग परेशान हैं. रांची मौसम केंद्र की मानें तो शहरी क्षेत्रों में ज्‍यादा गर्मी पड़ रही है. ग्रामीण क्षेत्र खासकर जहां पेड़ पौधे अधिक हैं वहां अब भी तापमान संतुलित है. लू चलने की संभावना अभी नहीं है. 24, 25 और 26 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहेगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां इन दिनों गर्मी से लोग परेशान हैं. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मार्च का महीना अभी अंतिम पड़ाव पर है और गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस सप्ताह भी गर्मी का सितम जारी रहेगा और लोगों के पसीने छुड़ाएगा. मार्च के महीने में पश्चिमी यूपी में भीषण गर्मी ने करीब एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि बीते 10 साल में मार्च में कभी इतनी गर्मी नहीं पड़ी है.

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मध्‍य प्रदेश में मार्च महीने में ही जून जैसी गर्मी पड़ने से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने की उम्मीद है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह तापमान में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी प्रदेश में कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है जिसकी वजह से मौसम में नमी नहीं है.

छत्‍तीसगढ़ का मौसम

छत्‍तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ सकते हैं. साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो जिलों में हल्के बादल आकाश में नजर आएंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज के बाद से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें