21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: झारखंड में छाये बादल, दिल्ली में तेज हवा, जानिए बिहार-यूपी सहित अन्य राज्यों का मौसम

Weather Forecast Today: दिल्ली में सुबह से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. बिहार में झुलसाने वाली गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है. आइए जानते हैं यूपी-एमपी-छत्तीसगढ़ सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: दिल्ली में सुबह से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. यहां गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. झारखंड की बात करें तो राजधानी रांची सहित कई जिलों में आकाश में बादल छाये हुए हैं. इधर बिहार में रिकॉर्ड तोड़ कड़ाके की ठंड के बाद अब तन झुलसाने वाली गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है. आइए जानते हैं यूपी-एमपी-छत्तीसगढ़ सहित अन्‍य राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली का मौसम

मौसम कार्यालय ने दिल्ली में सप्ताहांत में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को मुख्य रूप से आसमान साफ​रहेगा और शनिवार और रविवार को दोपहर के समय पूरे क्षेत्र में तेज हवाएं चलेंगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

बिहार का मौसम

बिहार में गर्मी का असर दिखने लगा है. मार्च के आखिरी महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है. अब प्रदेश में लू जैसे हालात है. बता दें कि बिहार में तेजी से बढ़ती गर्मी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग से खास तैयारी करने की अपील की है. स्‍कूलों को मार्निंग शिफ्ट में करने और गर्मी की छुट्टी समय से पहले करने का दिशा-निर्देश दिया है.

झारखंड का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटे की बात करें तो रांची व आसपास के जिलों का मौसम शुष्क नजर आया और सबसे अधिक डाल्टेनगंज का तापमान 39.2 डिग्री जबकि सबसे कम 15.8 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी का अधिकतम 35.8 और न्यूनतम 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. यहां सुबह पहली किरण के साथ तपन और दिन चढ़ने के साथ झुलसाती धूप लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विज्ञानी का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से हवाएं समय से पहले आ गईं, जिससे हीट वेव जैसे हालात नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों के दौरान अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव के आसार नहीं है. तापमान और बढ़ सकता है. दिन का तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि शाम को पारा लुढ़ककर 20 डिग्री तक पहुंच सकता है.

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्य प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है. यहां दिन का तापमान 42 के पार तो रात का पारा सीजन में पहली बार 26 डिग्री के करीब पहुंचा है. प्रदेश के नर्मदापुरम-खंडवा में हीटवेव का प्रभाव रहा. अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल बने हुए हैं. आसमान साफ होने के बाद तापमान बढ़ता दिखेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार महाराष्ट्र के ऊपर एक सिस्टम बना हुआ है, इसी वजह से सूबे के कुछ हिस्सों में बादल हैं.

छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर व दक्षिण छत्तीसगढ़ में विपरीत दिशाओं से हवा आ रही है जिसकी वजह से गर्मी और बढ़ती जा रही है. आज से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है जिससे गर्मी बढ़ेगी. इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ छीटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्‍यक्‍त की है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें