Weather Forecast Updates: दिल्ली के आसमान से बरसेगी आग! जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम
Weather Forecast Today Updates: दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और यूपी को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. जानें उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के राज्यों का मौसम कैसा रहने वाला है.
Weather Forecast Today Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और गुरुवार को लू चलने एव पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में भीषण गर्मी
यहां चर्चा कर दें कि अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहने से उत्तर पश्चिम भारत में लंबे समय तक चलने वाली लू से कुछ समय के लिए राहत मिली है. हालांकि, अभी जबरदस्त लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल से लू के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पहले कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तेज और लगातार लू की स्थिति देखे जाने की संभावना है.
गर्मी को लेकर झारखंड में एडवाइजरी जारी
झारखंड में लगातार बढ़ रही गर्मी व लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बढ़ रही गर्मी को देखते हुए इससे बचने के लिए केंद्रीय आपदा विभाग ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल से दो मई 2022 के बीच मौसम में बदलाव की संभावना व्यक्त की गयी है. इस समय आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे, जबकि उत्तर-पूर्वी भाग में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 27 व 28 अप्रैल को रांची, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा व गिरिडीह में लू चलने की आशंका है. झारखंड में मंगलवार को सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. रांची का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गोड्डा का 44.4 डिग्री सेल्सियस.
बिहार को अभी गर्मी से राहत नहीं
बिहार की राजधानी पटना में गर्मी चरम पर पहुंचती जा रही है. लगातार चार दिनों से शहर का पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक वृद्धि दर्ज करने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. बिहार में तपती गर्मी और लू से फिलहाल राहत मिलने के आसार (Bihar Heatwave Alert) नहीं नजर आ रहे हैं. राजधानी पटना समेत सूबे के 16 जिले हीटवेव की चपेट में हैं. पटना मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो, अरवल समेत कई जिलों में 28 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read: Weather Forecast Updates: दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, जानें अन्य राज्यों का हाल
राजस्थान में गर्मी से राहत नहीं
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में मंगलवार को दिन के तापमान में वृद्धि और लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ. बाडमेर में अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जैसलमेर में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री, बीकानेर में 44.1 डिग्री, चूरू में 43.8 डिग्री, फलोदी में 43.6 डिग्री, जोधपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 43 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि वहीं राज्य के अधिकांश इलाकों में रात का तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे में राज्य में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यूपी का मौसम
पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार हैं. अगले एक हफ्ते में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. 30 अप्रैल से दो मई तक मौसम में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है, पर गर्मी से निजात नहीं मिलेगी. प्रदेश में कहीं-कहीं बदली होगी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
भाषा इनपुट के साथ