Weather Forecast: दिल्ली में तेज हवा, एमपी में बारिश के आसार, जानें बिहार-यूपी सहित अन्य राज्य का मौसम
Weather Update Today: दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. झारखंड में बढ़ते तापमान के बीच तेज धूप से लोग परेशान हैं. मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो यहां के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है. आइए जानते हैं यूपी-झारखंड सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update Today: उत्तर भारत के राज्यों का तापमान तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बढ़ती गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो, रविवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. झारखंड, बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में तापमान लगातार बढ़ रहा है.
झारखंड का मौसम
झारखंड की राजधानी रांची सहित आसपास के जिलों में बढ़ते तापमान के बीच तेज धूप से लोग परेशान हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल थे जिसकी वजह से कुछ राहत मिली. मार्च का महीना खत्म होने को है, लेकिन अब भी अहले सुबह और देर रात को गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो 27 मार्च से मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने के कारण लोगों को थोड़ी उमस भरी गर्मी परेशान करेगी. 28 और 29 मार्च को भी कमोवेश यही स्थिति बनी रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
यूपी का मौसम
उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के साथ गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. अभी मार्च का महीना ठीक से खत्म भी नहीं हुआ कि भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस महीने के अंत तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. यही नहीं तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, 28 मार्च तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इस बीच प्रदेश में बारिश की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है.
राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी
कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान के अनेक इलाकों में गर्मी फिर अपना रंग दिखाने लगी है और राज्य के बांसवाड़ा में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
Also Read: UP Weather Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम, जानें आज के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो यहां के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार है. साथ ही 18 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना आइएमडी ने व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
यहां हल्की से मध्यम बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो, एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा, कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु क्षेत्र में कोमोरिन क्षेत्र तक चल रही है. इसकी वजह से कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम होने के आसार हैं.
बिहार का मौसम
बिहार में भीषण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. सूबे में 10 से अधिक ऐसे जिले हैं, जहां का तापमान लगातार बढ़ रहा है. बिहार के कई जिलों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.
Posted By : Amitabh Kumar