Loading election data...

Weather Forecast: बिहार में बारिश, जम्मू में टूटा रिकॉर्ड, जानें यूपी-दिल्ली सहित अन्‍य राज्‍यों का हाल

Weather Forecast Updates : मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. झारखंड के कई जिलों में अब लू (heat wave) चलेगी. 30 मार्च के बाद बिहार के मौसम(Bihar Weather) में बड़े बदलाव होने के आसार है. जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्‍यों का हाल

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2022 6:36 AM

Weather Forecast Updates : दिल्ली में लगातार मौसम गर्म होता जा रहा है. यहां रविवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसत से पांच डिग्री अधिक 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को आसमान साफ रहने की उम्मीद है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री से. और 20 डिग्री से. के आसपास रहने का अनुमान है. आइए जानते हैं बिहार-झारखंड-यूपी सहित देश के अन्‍य राज्‍यों के मौसम का हाल

झारखंड का मौसम

झारखंड की रांची स्‍थित मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि सूबे के कई जिलों में अब लू (heat wave) चलेगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र, रांची के अनुसार 29, 30 एवं 31 मार्च को राज्य के गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा समेत कई जिलों में लू चल सकती है. 29 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार व चतरा के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. 30 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, बोकारो, धनबाद, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम में लू चलने के आसार हैं. 31 मार्च को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, सिमडेगा, सरायकेला, पू्र्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम के कुछ भागों में लू चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.

बिहार का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो, 30 मार्च के बाद बिहार के मौसम(Bihar Weather) में बड़े बदलाव होने के आसार है. पूर्वी हवा के प्रभाव की वजह से 30 मार्च को सूबे के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होगी. 25 KM प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा होगा. बादलों के बीच हवा की तेज रफ्तार और बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इस महीने के अंत तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है. यही नहीं तापमान में भी बढ़ोतरी होगी. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो, 28 मार्च तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इस बीच प्रदेश में बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है. फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में भी गर्मी और बढ़ेगी.

राजस्थान के ज्यादातर हिस्से तेज गर्मी की चपेट में

राजस्थान के ज्यादातर हिस्से एक बार फिर तेज गर्मी की चपेट में हैं, जहां अधिकांश जगह दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. रविवार को बांसवाड़ा में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार दिन में अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 41.9, टोंक में 41.8 डिग्री, गंगानगर में 41.7 डिग्री, जैसलमेर में 41.6 डिग्री, बीकानेर में 41.4 डिग्री, चुरू में 41.0 डिग्री, सवाई माधोपुर व जालोर में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में लू चल रही है जो अभी कई दिन जारी रहेगी. इसके अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने की संभावना है. आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं गर्म हवाएं (हीटवेव) चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी किया गया है.

Also Read: Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 के करीब, फिर बढ़ेे भाव, जानें अपने शहर का रेट
जम्मू में अधिकतम तापमान का 76 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

जम्मू में रविवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने मार्च के लिए 76 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लॉटस ने कहा कि इससे पहले सबसे अधिक 37.2 डिग्री से. तापमान 31 मार्च, 1945 को दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कम दबाव की अनुपस्थिति या स्थानीय मौसम स्थिति के कारण जम्मू कश्मीर में मौसम मुख्यत: साफ रहा है. लॉटस ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version