Loading election data...

Weather Forecast Today Updates: देश के एक-तिहाई हिस्सों में पहुंच चुका है मॉनसून, झारखंड में झमाझम बारिश

Weather Forecast Today Updates ,jharkhand,bihar,rain : देश के एक-तिहाई हिस्से में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. भारत के दक्षिणी हिस्से चेन्नई, चित्तूर, तुमुकुरु, शिमोगा, करवार को पार कर मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के अंदर मॉनसून महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे सकता है.

By Amitabh Kumar | June 12, 2020 2:33 PM

देश के एक-तिहाई हिस्से में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. भारत के दक्षिणी हिस्से चेन्नई, चित्तूर, तुमुकुरु, शिमोगा, करवार को पार कर मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के अंदर मॉनसून महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे सकता है. ऐसे में इन राज्यों में तेज बारिश की संभावना है. साथ ही बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ रहे निम्न दबाव के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बादलों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में मॉनसून और ज्यादा सक्रिय होगा. यहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार महीनों में देश में मॉनसूनी बारिश पिछले पचास वर्षों के अपने औसत के 96 से 104 फीसदी के बीच रहेगी.

15-16 जून के बीच बिहार में छा जायेगा मॉनसून

ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति और उड़ीसा- बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्यप्रदेश में कम दाब का केंद्र बना रहा तो 15-16 जून के बीच मॉनसून पूरे प्रदेश छा सकता है. कम दाब और उड़ीसा में चक्रवाती असर की वजह से बिहार और झारखंड की तरफ मॉनसून धीरे – धीरे बढ़ रहा है. हालांकि पुरवैया की रफ्तार अभी कम है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगर इस रफ्तार में उम्मीद के मुताबिक इजाफा होता है तो बिहार के पूर्वी हिस्से में 14 जून की रात तक मॉनसून प्रवेश कर सकता है. इसकी पुख्ता संभावना है.

Also Read: Coronavirus Lockdown/Unlock : झारखंड सहित देश के इन राज्यों में फिर से लागू हो सकता है लॉकडाउन, पंजाब में सख्ती बढ़ी
बिहार में प्री मॉनसून

आइएमडी पटना के मुताबिक समूचे पूर्वोत्तर और उड़ीसा में चक्रवात के साथ मॉनसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. इसका असर अगले 48 घंटे के अंदर पूर्वी और मध्य बिहार में भी दिखाई देगा. हालांकि इसे औपचारिक तौर पर प्री मॉनसून ही कहा जायेगा. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में कहीं कम तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 24 घंटे बाद पटना में बादल छाये रह सकते हैं. पूर्वी और दक्षिणी बिहार में कई जगह पर आंधी-पानी आने का भी पूर्वानुमान है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार में इस साल सामान्य से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. बिहार में अभी मॉनसून सही समय पर दस्तक देने जा रहा है. खेती बारी के लिहाज से यह शुभ संकेत है.

प्री-मॉनसून बारिश से भीगी रांची, 18 मिमी हुई बारिश

झारखंड की राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में मॉनसून के दस्तक देने के संकेत मिलने लगे हैं. आकाश में काले-काले बादल बारिश से पूर्व की उमस का अहसास करा रहे हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी का कई इलाका प्री-मॉनसून बारिश में भीगा. कुछ इलाकों में अच्छी, तो कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. राजधानी में 18 मिमी, तो जमशेदपुर में करीब तीन मिमी बारिश हुई. हवा और तेज बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य ही रहा. वहीं, आर्द्रता 80 से 95 फीसदी तक रही. इस कारण बंद कमरे के अंदर गर्मी का अहसास अधिक हुआ. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि दो-तीन दिनों की प्री-मॉनसून बारिश के साथ ही मॉनसून दस्तक देगा.

जून में जमशेदपुर में 102 तो रांची में हो चुकी है 51 मिमी बारिश

एक से 11 जून तक जमशेदपुर में करीब 102 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, राजधानी में 51 मिमी बारिश हुई है. इस दौरान सबसे कम बोकारो में चार मिमी बारिश हुई है. चाईबासा में 25 मिमी बारिश हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version