Weather Forecast : इन राज्यों में होगी बारिश, जानें मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast : अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाएगा. मौसम विभाग की मानें, तो इस दिन झारखंड में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 31 अगस्त तक बारिश की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय में सामान्य तापमान है. मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन के दौरान सामान्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय, उत्तरी पंजाब और हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं.