Weather Forecast : दिल्ली धुंध की चपेट में लिपटी इन दिनों नजर आ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 6 दिसंबर को धुंध से राजधानी की शुरूआत हो सकती है. इसके बाद दिन में आसमाान साफ होगा. शाम होते-होते धुंध फिर बढ़ती नजर आ सकती है. अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 26 और 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है.
बिहार का मौसम
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में तीन दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. कई जिलों में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. अगले तीन दिनों के दौरान पटना सहित प्रदेश के न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 8-9 दिसंबर को कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं.
झारखंड का मौसम
झारखंड में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि 8 दिसंबर से झारखंड के कुछ जिलों में वर्षा भी होगी.
Read Also : Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सतायेगी ठंड, इस दिन से शुरू होगी बारिश
यूपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
यूपी में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. अगले तीन दिन तक तेज सतही हवा चलने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. दिन और रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है. हवा का रुख बदलने का असर तापमान पर पड़ेगा. हवा उच्च हिमालयी इलाकों से होकर आ रही है जिस कारण कड़ाके की ठंड अब पड़ेगी.