Weather Forecast : पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है. उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है. यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शीतलहर अब लोगों को परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक ओर जहां ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहने वाला है मौसम
पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंडक महसूस होने लगी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाको में बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जतायी है.
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना है. यही नहीं, 3 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. रविवार को दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है जिसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं.
Also Read: Weather News Today: तापमान में गिरावट जारी, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम
बिहार और उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ गया है जिससे ठंड बढ़ी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आने से लोग कांपने लगे हैं. आने वाले दिनों में कंपकंपी और बढ़ने की संभानवा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में भी ठंड बढ़ चुकी है. शाम और सुबह के वक्त लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है.
स्काईमेट वेदर की मानें तो, शनिवार को यानी आज तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश के आसार हैं. केरल में छिटपुट बारिश की संभावना है.
दिल्ली में अधिकतम तापमान मौसम के सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और सुबह हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधि के कारण कम सर्दी रहेगी.