Loading election data...

Weather Forecast : ठंड से कांपने के लिए हो जाएं तैयार, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्य का मौसम

Weather Forecast Updates : पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है. राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

By Amitabh Kumar | December 4, 2022 7:40 AM

Weather News Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. दिल्ली-यूपी सहित मैदानी इलाकों में लगातार ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार और झारखंड में ठंड ने अपना प्रकोप अब बढ़ा दिया है. अहले सुबह और शाम होते ही ठंड का असर दिखने लगता है. जानें देश के अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम

दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान मौसम के औसम से एक डिग्री अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री कम 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में राज्य में तापमान कमोबेश इसी तरह का बना रहेगा.

छत्तीसगढ़ का मौसम

छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के कारण फिर ठंड बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. अगले एक-दो दिनों में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी होने के आसार हैं. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम शुष्क होने लगा है. उत्तर की ओर से ठंडी हवा आने का सिलसिला शुरू होते ही ठंड का अहसास होने लगेगा.

Also Read: Weather News Today: तापमान में गिरावट जारी, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम
झारखंड का मौसम

दिसंबर के अंतिम सप्ताह में झारखंड में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ेगी. अगले दो-तीन दिन तक तामापन में बहुत ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 2 से चार डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के सहायक वैज्ञानिक अभिषेक कुमार ने बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं हैं. लेकिन, इसके बाद तीन दिन में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर से 5 दिसंबर का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि इन दिनों सुबह में कोहरे या धुंध का अंदेशा है. बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा.

बिहार का मौसम

बिहार में पछुआ हवा का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसके कारण ठंड बढ़ने लगी है. राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण समेत राज्य के कई जिलों में तापमान में अचानक गिरावट आयी है. जिसके चलते लोग कांपने लगे हैं. राज्य में कंपकंपी और बढ़ने की संभावना है. राज्य में औसत न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है.

तमिलनाडु में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों तक बारिश की संभावना है. रविवार को दक्षिण अंडमान सागर में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है जिसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version