-
क्या होली में बारिश होगी
-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम लेगा करवट
-
देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना नजर आ रही है
Weather Forecast Update : देश के कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या होली के त्योहार (holi 2021 ) में भी बारिश होगी ? इसी बीच भारत मौसम (Weather) विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (Rain,western disturbance) के कारण देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. इधर स्काईमेट वेदर के अनुसार मध्य भारत के विभिन्न भागों में तापमान बढ़ने लगा है कुछ स्थानों पर 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है जिससे लोग परेशान है.
स्काईमेट वेदर की मानें तो गर्मी बढ़ने के साथ मध्य भारत के कुछ भागों में ही हीट लो बनने लगते हैं. वायुमंडल में इस समय स्थिरता काफी कम हो जाती है जिससे गरज वाले बादल विकसित होना शुरू हो जाता है. इस समय भी एक ऐसी मौसमी स्थिति विकसित होजी नजर आ रही है. इस वजह से मध्य भारत के कई इलाकों में बादलों की तेज गर्जना या गरज के साथ बौछारें गिरने की संभावना दिख रही है. खासकर मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा में 18 मार्च से ऐसी स्थिति नजर आएगी और 19 मार्च को पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्य महाराष्ट्र भी इसके दायरे में आ जाएंगे.
इन प्री मॉनसून गतिविधियों की वजह से कुछ इलाकों में बादलों की तेज गर्जना और तूफानी हवाएं भी चलने की आशंका स्काईमेट वेदर ने व्यक्त की है. प्री-मॉनसून की बात करें तो इसकी गतिविधियां 21 और 23 मार्च के बीच दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ भागों और झारखंड, ओडिशा तथा बिहार में भी देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है.
देश के विभिन्न राज्यों में प्री-मॉनसून गतिविधियां बढ़ने की संभावना नजर आ रही है. इसके कारण उत्तर से लेकर मध्य, दक्षिण और पूर्वी भारत तक बारिश की संभावना है. 21 और 23 मार्च के बीच दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ भागों और झारखंड, ओडिशा तथा बिहार में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा होने की संभावना नजर आ रही है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा में 18 मार्च और 19 मार्च को पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में बादलों की तेज गर्जना या गरज के साथ बौछारें गिरने के आसार हैं.
स्काईमेट वेदर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 से 19 मार्च के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
Also Read: Weather Forecast Today LIVE Update : झारखंड-दिल्ली में होगी बारिश, जानें बिहार-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव नजर आ रहा है. 18 मार्च को फिर पश्चिम विक्षोभ असर दिखा प्रदेश में दिखने के आसार हैं. इसके असर से उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जबकि 19 को प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के नॉर्थ ईस्ट राज्यों में तेज बारिश होने के आसार हैं. इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मणिपुर है.
झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 19 और 20 मार्च को राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. 18 मार्च तक मौसम शुष्क और आसमान साफ रहेगा. 19 से आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे. रांची सहित कहीं-कहीं गर्जन के साथ और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. अगले दो -तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेसि तक वृद्धि हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में आम तौर पर मौसम शुष्क नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने 18 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. विभाग ने कहा है कि 19 मार्च को राज्य के अलग अलग जगहों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
Posted By : Amitabh Kumar