Weather Forecast Update: फरवरी में ही होने लगा गर्मी का एहसास, अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में गिरेगा पारा
Weather Forecast Update नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया. फरवरी में ही यहां लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि दिल्ली में सुबह हल्की धुंध भी देखने को मिली. मौसम विभाग (IMD) का कहना है अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिमी पहाड़ों की ओर से हवा चलने से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
Weather Forecast Update नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया. फरवरी में ही यहां लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. हालांकि दिल्ली में सुबह हल्की धुंध भी देखने को मिली. मौसम विभाग (IMD) का कहना है अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिमी पहाड़ों की ओर से हवा चलने से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है.
भारतीय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा कि अभी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी भारत और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 6 डिग्री अधिक है. एक से दो मार्च के आसपास इसमें हल्की गिरावट होने की उम्मीद है. हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विझोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह हल्की गर्मी के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत था. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आनंद शर्मा ने कहा कि तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिमी भारत के बिहार, झारखंड, ओड़िशा, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. इन जगहों पर भी कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आयेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.