Weather Update: 22 जनवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कई इलाकों में बारिश की चेतावनी
Weather Forecast Update नयी दिल्ली : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि राज्यों में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 22 जनवरी तक मौसम का यही हाल रहेगा. वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 जनवरी के बाद धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
Weather Forecast Update नयी दिल्ली : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि राज्यों में पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 22 जनवरी तक मौसम का यही हाल रहेगा. वहीं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने बताया कि 22 जनवरी के बाद धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को पुरवाई हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 5.7 और अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण दिनभर ठंड की स्थिति बनी रही थी.
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर रविवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी. लोगों को शीत लहर से राहत नहीं मिली क्योंकि घाटी में पारा जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे ही रहा. पश्चिमी विक्षोभ के 22 जनवरी से कुछ दिन के लिए केंद्र शासित प्रदेश को प्रभावित करने का अनुमान है. इस महीने की शुरुआत में भारी बर्फबारी के बाद से ही कश्मीर घाटी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. भीषण सर्दी के कारण डल झील सहित यहां कई इलाकों में पानी के स्रोत भी जम रहे हैं. रात में अब भी तामपान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया जा रहा है.
Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानिए कब से मिलेगी ठंड से राहत
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में कल रात तापमान शून्य से नीचे 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.8 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में शून्य से नीचे 8.3 डिग्री सेल्सियस और कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियय दर्ज किया गया था.
पंजाब और हरियाणा के मौसम का हाल
पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. राजधानी चंड़ीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 5.2 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला, हिसार, करनाल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना औ पटियाला सहित कई स्थानों पर सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम रही.
यूपी के मौसम का हाल
यूपी के पूर्व और पश्चिमी भाग में पिछले चौबीस घंटों में हल्का और घना कोहरा होने के कारण सूरज नहीं दिखा. धूप नहीं निकलने से पूरा प्रदेश ठंड की गिरफ्त में है. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर, मुरादबाद, आगरा मंडल में दिन के तापमान में थोड़ी बढोतरी हुई लेकिन प्रयागराज, कानपुर, बरेली, झांसी मंडलों में तापमान नीचे गिरा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान फुरसतगंज (रायबरेली) में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं झांसी का अधिकतम तापमान सबसे ऊपर 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मंगलवार को भी कोहरा छाया रहेगा और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी.
राजस्थान के मौसम का हाल
राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, अजमेर जिलों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा. इन इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक दर्ज की गयी. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, ‘राज्य के ज्यादातर भागों में पूर्वा हवाओं के चलने से नमी बढ़ गयी है. इन परिस्थितियों में आगामी दिनों में जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.’ जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.4 डिग्री, चूरू में 8.6 डिग्री, अलवर में 8.8 डिग्री, जयपुर में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं, सीकर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
Posted By: Amlesh Nandan.