Weather Forecast Update : अभी बदला रहेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

गुजरात में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 19 सितंबर से गुजरात के कई इलाकों में बारिश बढ़ने का अनुमान है. 19 से 21 सितंबर तक गुजरात के अलावा पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 7:17 AM

देश की राजधानी सहित देश के कई दूसरे राज्यों में भी पिछले कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अभी कई राज्यों में और बारिश का अलर्ट जारी किया है . मौसम विभाग ने अपनी जाता अपडेट में बताया है कि गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है.

गुजरात में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 19 सितंबर से गुजरात के कई इलाकों में बारिश बढ़ने का अनुमान है. 19 से 21 सितंबर तक गुजरात के अलावा पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब से हैं भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में भी 19 से 21 सितंबर के दौरान बारिश की संभावना जाहिर की गयी है. इसी वक्त उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

देश के कई राज्यों में फिलहाल हल्की बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और ओड़िशा में 20 सितंबर तक बारिश की संभावना जाहिर की गयी है.

Also Read: Weather Report: दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात

सामान्य से अधिक बारिश की गतिविधि उत्तर पश्चिम, मध्य भारत में, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में सामान्य से कम रहने की संभावना है. देश के कई राज्यों में बारिश और मौसम का मिजाज बंगाल की खाड़ी के ऊपर दो चक्रवाती सर्कुलेशन के बनने के कारण है और यह जिस तरफ बढ़ रहा है वहां बारिश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version