Weather Forecast Updates: मौसम फिर करवट लेगा, दिल्ली-बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Forecast Updates: उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India Cold Wave) के विभिन्न राज्यों में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक सर्दी सितम ढहाएगी.
Weather Forecast Updates: झारखंड और बिहार में एक बार फिर बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इधर दिल्ली-यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी बारिश देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम करवट लेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा पंजाब और बिहार में सर्दी के लिहाज से अगले 24 घंटे भारी होने के आसार हैं.
दिल्ली में फिर मौसम बिगड़ सकता है
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली के तापमान में और बढ़ोतरी के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि बुधवार से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है. मंगलवार और अगले दो से तीन दिन मौसम फिर बिगड़ने के संभावना है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India Cold Wave) के विभिन्न राज्यों में कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक सर्दी सितम ढहाएगी.
झारखंड में नौ से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान से आये पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में समाप्त हो गया. शनिवार को राजधानी सहित कई इलाकों में मौसम साफ रहा. शुक्रवार की शाम से देर रात तक कई जिलों में बारिश हुई. बारिश से तापमान गिरा है और ठंड बढ़ गयी है. छह फरवरी को एक बार फिर हिमालय में विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड में नौ व दस फरवरी को दिखेगा.
बिहार में एक बार फिर सर्दी दे सकती है दस्तक
बिहार की बात करें तो यहां एक बार फिर सर्दी दस्तक दे सकती है. उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता 48 घंटे के अंदर समाप्त हो जायेगी. इसके बाद पछिया हवा एक बार फिर शुरू होगी.
राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का असर कायम
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच राज्य के कई इलाकों में सर्दी का असर अभी बना हुआ है जहां बीती रविवार रात चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात न्यूनतम तापमान करौली में 5.3 डिग्री, भीलवाड़ा व डबोक में 6.5 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, सवाई माधोपुर में 8.0 डिग्री, अलवर में 8.4 डिग्री, संगरिया में 8.9 डिग्री व बूंदी में 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी कुछ दिन मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा.
Posted By : Amitabh Kumar