Weather Forecast: अगले 3 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए कहां बरसेंगे बदरा

Weather Updates: पहाड़ों से लेकर मैदान तक मानसून एक्टिव है. कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. मुंबई बारिश से बेहाल है. स्कूल कॉलेजों में सोमवार को भारी बारिश के कारण छुट्टी दे दी गई है.

By Pritish Sahay | July 22, 2024 6:00 AM

Weather Forecast: मानसून पूरे देश में एक्टिव है. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई शनिवार से झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में आज से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में सोमवार को बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में भी सोमवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, एमपी में भी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में तीन दिनों तक होगी बारिश
दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. विभाग ने कहा है कि सोमवार से लेकर बुधवार तक दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मुंबई में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट
मानसून की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. मुंबई का बारिश से हाल बेहाल है. शनिवार और रविवार की भारी बारिश हुआ. सड़कों पर भारी जलजमाव हो गया. कारों के बोनट तक पानी भर गया. भारी बरसात को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. भारी बारिश के कारण स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कुमाऊं, गढ़वाल में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, पौड़ी नैनीताल समेत कई और जिले के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी बारिश में तेजी आएगी. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को भी तेज बारिश होगी.

यूपी में भी आफत की बरसात
बारिश का कहर यूपी में भी है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 11 लोगों की जान चली गई. मौत हो गई है. राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम तक बीते 24 घंटों में राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश में पिछले बीते 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस अवधि में 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चिल्का झील के पास तट को पार कर गया जिससे ओडिशा में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हुई. मलकानगिरी जिले में भारी बारिश के कारण कम से कम 23 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. आईएमडी ने अगले पांच दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है. भुवनेश्वर में मौसम विभाग ने कहा कि मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा में सबसे अधिक 220.5 मिलीमीटर बारिश हुई. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Bangladesh Violence: हिंसा के बीच 4500 से ज्यादा भारतीय छात्र बांग्लादेश से लौटे भारत, हाई अलर्ट पर है बीएसएफ

कावड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद पर क्या बोलें योग गुरु स्वामी रामदेव, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version