24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में कैसा रहेगा मौसम ? जानिए देश के किन राज्यों में होगी बारिश और कहां का बढ़ेगा तापमान

Holi Weathert Updates: होली का त्‍योहार आ चुका है इसकी खुमारी देश पर चढ़ चुकी है. इस बार 17 मार्च गुरुवार को होलिका दहन है, लेकिन होली इसके एक दिन बाद 19 को मनायी जायेगी. आइए जानते हैं कि आखिर होली में आपके इलाके में कैसा रहने वाला है मौसम

Holi Weathert : देश में होली की खुमारी छा चुकी है. ऐसे में लोग मौसम को लेकर सशंकित हैं कि कही ये बदल ना जाए. तो आइए आज जानते हैं कि अगले कुछ दिनों तक देश का मौसम कैसा रहने वाला है. पहले बात राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली की करते हैं. दिल्ली में सोमवार सुबह मौसम सुहावना रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आसमान के आमतौर पर साफ रहने और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.

झारखंड का मौसम

अगले चार से पांच दिनों तक झारखंड में मौसम शुष्‍क रहने के आसार हैं. मौसम केंद्र रांची के अनुसार हवा में नमी नहीं है जिसकी वजह बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. होली तक के मौसम की बात करें तो मौसम शुष्‍क बना रहेगा और आगे दो से चार दिनों में तीन-चार डिग्री तापमान बढ़ सकता है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. यहां गर्मी ने दस्तक दे दी है. सूबे के औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में ये 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. हालांकि, पछुआ हवाओं की वजह से अभी लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 4-5 दिनों तक सूबे में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं होली के बाद पारा और चढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क नजर आ रहा है. प्रदेश में पारा चढ़ने और तेज धूप निकलने से गर्मी भी बढ़ने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान की बात करें तो इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.

मध्‍य प्रदेश का मौसम

मध्‍य प्रदेश में मौसम के तेवर बदल चुके हैं. यहां दिन का पारा भोपाल में 34.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम इसी तरह का रहेगा. मंगलवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिसकी वजह से मौसम में कुछ बदलाव नजर आने के आसार हैं. पूरे प्रदेश के मौसम में भी कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है.

राजस्थान में अधिकतम तापमान में बढोत्तरी

राजस्थान में सूरज की तपीश बढ़ने के साथ ही गर्मी से लोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी हैं. बाडमेर में रविवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, आगामी दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढोत्तरी होने की आशंका है. वहीं, 16-17 मार्च को दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं लू चलने का भी अनुमान है.

छत्‍तीसगढ़ का मौसम

छत्‍तीसगढ़ में हवा की दिशा बदलकर उत्तर पश्चिम होने जा रही है जिसकी वजह से अगले तीन दिन के अंदर दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 15 से 18 मार्च तक अधिकतम तापमान में डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें