Weather Forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में जहां अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है

By Pritish Sahay | November 10, 2023 5:30 AM
undefined
Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 11

दिल्ली में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में जहां अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है, वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 12

तमिलनाडु में भी बारिश हो रही है. गुरुवार को चेन्नई शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 13

स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. वहीं, कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर है.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 14

इस कारण पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई. दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 15

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 16

लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. वहीं लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है. 24 घंटों के बाद उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 17

इसके अलावा पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, सिक्किम और असम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 18

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी मानसून के सक्रिय होने के कारण तमिलनाडु में गुरुवार को भारी बारिश हुई और दक्षिणी जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर देखा गया. भारी बारिश और जलभराव की वजह से मदुरै, तेनि, दिंडुक्कल, तिरुनेलवेली, तेनकाशी, तिरुप्पूर और कोयंबत्तूर जिलों के अलावा, नीलगिरी जिले के चार तालुकों सहित कई जिलों में प्रशासन ने आज स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 19

नीलगिरि जिले के कोटागिरि में सबसे अधिक 228 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन पर लगातार बारिश के कारण लगभग पांच स्थानों पर भूस्खलन हुआ. जिसके कारण माउंटेन ट्रेन सेवा रद्द कर दी गई. कोटागिरी में भी भूस्खलन हुआ, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो गया.

Weather forecast : उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम 20

आरएमसी के अनुसार, तेनकाशी, तेनि, दिंडुक्कल, मदुरै, विरुढुनगर, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, शिवगंगा, रामनाथपुरम, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, तिरुवण्णायलै और तिरुवल्लूर जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version