Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, झारखंड समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम
Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदल गया है. IMD का अनुमान है कि पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा है कि कि हरियाणा और राजस्थान में ओलावृष्टि की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी.
Weather Forecast Updates: दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी. नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़ सोहना, पलवल, नूंह भिवारी बारिश हो सकती है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली के कंझावला, मुंडाका, जाफरपुर, नजफगढ़, डेरा मंडी और एनसीआर के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर हरियाणा के सोहना राजस्थान के भिवाड़ी के कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है.
झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज
स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसका असर दिल्ली के साथ-साथ झारखंड समेत कई राज्यों में देखने को मिलेगा. झारखंड में 30 और 31 मार्च को कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रांची के अलावा सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार समेत कई और जिसों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक अप्रैल से मौसम शुष्क रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान में भी इजाफा होगा.
यूपी में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई राज्यों के मौसम में इसका असर दिखेगा. यूपी में भी मौसम में बदलाव दिखेगा. अगले 4 दिनों तक आसमान में बादल छा सकते हैं. कानपुर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा 29 और 30 मार्च को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ में मौसम में बदलाव दिखेगा.
ओडिशा में जारी रहेगी गर्मी
ओडिशा में गर्मी जारी रहेगी. आईएमडी के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने मौसम को लेकर कहा कि अगले 4 से 5 दिनों तक ओडिशा में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति जारी रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 48 दिनों में दिन का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा.