13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Updates: वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानें मौसम का हाल

Weather Forecast Today : वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है. जानें किन राज्यों में बारिश की संभावना है.

Weather Forecast Today : उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि दिल्ली, यूपी सहित कई राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि इन राज्यों में भीषण ठंड से अभी राहत है लेकिन बारिश के बाद इस राहत पर ग्रहण लग सकता है और लोग फिर एक बार कांपते नजर आ सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिख सकता है. यहां 23 जनवरी को बारिश के आसार हैं और ये गतिविधि आगे भी बढ़ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में होगी भारी बारिश

आईएमडी वैज्ञानिक एसएस रॉय ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. दिल्ली में 24 से 26 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. अभी तापमान में गिरावट है, अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा. अगले सप्ताह के अंत तक, न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान गिरेगा.

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी

राजस्थान के अधिकांश इलाकों में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में एक नये पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवाओं के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान मौसम परिवर्तन होने, बादल छाए रहने तथा कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.


कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी

कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के चलते पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है, हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन तक तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात की संभावना है. कश्मीर के मैदानी इलाकों में सोमवार से बुधवार तक तेज बारिश और हिमपात की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा, जबकि रीवा संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के रीवा संभाग के जिलों और पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.


झारखंड का मौसम

23 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. रांची स्थित मौसम विभाग की ओर से ये जानकारी दी गयी है. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान सुबह में धुंध रहेगा और बाद में आसमान साफ हो जाएगा जिससे तापमान में थोड़ी वृद्धि होती नजर आएगी.

बिहार में कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश

पटना मौसम विभाग की मानें तो बिहार के उत्तर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण सेंट्रल भागों के क्षेत्र पटना, छपरा और डेहरी में हल्की बारिश हुई. अन्य जिला शुष्क बने रहे. बंगाल की खाड़ी अरब सागर में राज्य में निचले वातावरण में नमी के कारण बिहार के दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्व के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें