Weather Forecast: बिहार-राजस्थान में हीट वेव, दिल्ली-झारखंड में राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-झारखंड में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं बिहार, राजस्थान ओडिशा में हीव वेव से लोग हलकान हैं. भीषण गर्मी और हीव वेव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. कई लोग तो अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. ओडिशा में एक शख्त की जान भी चली गई है.
Weather Forecast: दिल्ली में बुधवार शाम को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. चिलचिलाती गर्मी और उमस भरे वातावरण से लोगों को बारिश से काफी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देर शाम बुलेटिन में बताया कि मौसम में अचानक बदलाव आया और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान दिल्ली में हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही. दिल्ली के आसमान में बुधवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
झारखंड में भी छाए रहेंगे बादल
झारखंड में भी मौसम की करवट देखने को मिल रही है. मंगलवार देर रात राजधानी रांची में हल्की बूंदाबांदी हुई. कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में भी पांच से छह डिग्री की कमी आई है. कई जिलों में आज यानी बुधवार को भी बारिश के आसार हैं. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक डिप्रेशन के कारण मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में आझ भी बारिश हो सकती है. हालांकि कई इलाकों में हीव वेब भी जारी रहेगा.
बिहार के कई जिलों में हीट वेव
बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने कहा है कि एक दो दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, फिलहाल मौसम की तल्खी से कोई खास राहत मिलने की आस नहीं है. वहीं, कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. इस हफ्ते पूरे बिहार में लोगों को प्रचंड गर्मी से दो चार होना पड़ेगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में पछुआ पवन चल रही है जिसकी रफ्तार औसतन 16 से 20 किमी प्रति घंटा होगी. ऐसे में लोगों को गर्म हवा के झोंका से भी परेशानी हो सकती है.
ओडिशा में हीट वेव
दिल्ली-झारखंड में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं बिहार, राजस्थान ओडिशा में हीव वेव से लोग हलकान हैं. भीषण गर्मी और हीव वेव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. कई लोग तो अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. राजधानी भुवनेश्वर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. प्रदेश में हीट वेव को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब 124 लोग बीमार हो कर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं गर्मी से एक शख्स की मौत भी हो गई है.
राजस्थान में और बढ़ेगी गर्मी
राजस्थान में गर्मी का पारा लागातर चढ़ता जा रहा है. बीते चौबीस घंटे के अंदर प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 37-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों में ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इन राज्यों में हल्की बारिश की संभावना
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 26 अप्रैल के तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 अप्रैल को उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 23 से 24 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 23 से 24 अप्रैल के बीच केरल और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट बारिश के आसार हैं.
पूर्वी राज्यों से दक्षिण भारत तक हीट वेव
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत के एक बड़े हिस्से में उष्ण लहर लगातार जारी है और मंगलवार को यह देश के दक्षिणी हिस्सों में भी फैल गई. ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस, कुरनूल में 43.2 डिग्री सेल्सियस, तमिलनाडु के सेलम में 42.3 डिग्री सेल्सियस और इरोड में 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस महीने में हीट वेव का यह दूसरा दौर है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों में उष्ण लहर की स्थिति बनी हुई है. आईएमडी ने एक बयान में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वी भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भीषण उष्ण लहर चलने का पूर्वानुमान है. भाषा इनपुट के साथ