Weather Forecast: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें आज कैसा रहने वाला है आपके इलाके का मौसम
Weather Forecast Updates Today: बिहार, यूपी और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में आज हल्का कोहरा नजर आया. तमिलनाडु और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. जानें आपके इलाके के मौसम का हाल
Weather Forecast Today: उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों में तापमान में कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, अगले 2-3 दिनों के दौरान मध्य भारत के तापमान में कोई खास बदलाव नजर नहीं आने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आसमान साफ रहने की संभावना है.
राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान के फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 27.2 व 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा. न्यूनतम तापमान में आगामी दो-तीन दिनों में हल्की गिरावट होने की संभावना है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि वायु गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गयी. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण दिल्ली में दिसंबर में अब तक सामान्य से अधिक तापमान देखा गया है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पालावत ने कहा कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में अच्छी बर्फबारी हुई है और इसके कारण ठंड बढ़ी है तथा मैदानी इलाकों में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आयी है. मजबूत पश्चिम विक्षोभ के अभाव से दिसंबर में आमतौर पर आसमान साफ रहा है जिससे दिन में तापमान सामान्य से अधिक रहा है.
Also Read: Weather Forecast: दिल्ली में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों का मौसम
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. लखनऊ में सुबह के वक्त कोहरा नजर आया. हालांकि दिन के वक्त आसमान साफ रहने की संभावना है.
अब बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड सहित पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में नजर आ रहा है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि यहां आने वाले दिनों में यहां शीतलहर का सितम लागों को परेशान करेगा.
झारखंड में तापमान में बड़ी गिरावट होगी
सर्दी का सितम झेलने के लिए तैयार हो जाइए. झारखंड में तापमान में बड़ी गिरावट होने वाली है. पश्चिमी विक्षोभ का भी असर झारखंड में देखने को मिलेगा. पछुआ हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास ज्यादा होगा. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने सोमवार को जानकारी दी. मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि तापमान में जल्द ही 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.