Weather Forecast: दिल्ली-यूपी में भयंकर बारिश की वार्निंग, पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट, IMD ने दी चेतावनी

Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बिगड़ा हुआ है. दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों को लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | September 26, 2024 6:01 PM
an image

Weather Forecast: दिल्ली के लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक मौसम के तेवर तल्ख हो गये है. यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर के कारण उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र समेत गुजरात, आंध्रप्रदेश, कोंकण, पंजाब समेत बिहार और झारखंड में जोरदार बारिश हुई.

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तर भारत समेत कई और राज्यों के लिए मौसम विभाग ने गुरुवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. IMD के मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि बुधवार को मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था. आज यानी गुरुवार कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में बहुत भारी बारिश का विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यहां आज भयंकर बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भू जोरदार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बुधवार को मुंबई समेत कई और जिलों में भारी बारिश हुई. बुधवार शाम को मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में जमकर बारिश हुई. बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ अत्यधिक बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए गुरुवार को स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई. मौसम विभाग का अनुमान है अभी बारिश का दौर जारी रहेगा.

ओडिशा के कोणार्क मंदिर में जलभराव, पुरी में स्कूल बंद

ओडिशा में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पुरी जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों को गुरुवार को बंद करा दिया. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई. वहीं भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण तटीय जिलों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने कहा है कि पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर और ढेंकनाल में आज भारी बारिश हो सकती है.

कोलकाता में रात भर होती रही बारिश

पश्चिम बंगाल में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. कोलकाता में बुधवार की पूरी रात बरसात होती रही. मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को भी कोलकाता समेत कई इलाकों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन पश्चिम बंगाल में व्यापक बारिश होने की तथा उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को सुबह साढ़े छह बजे तक बीते 24 घंटों में कोलकाता में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने शुक्रवार को सुबह तक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Weather Forecast: साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, अगले 48 घंटे में 10 से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भयंकर बारिश का अलर्ट

Exit mobile version