Weather Forecast: इस दिन से मौसम लेगा करवट, विदा होगी कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 24 फरवरी के बाद से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगेगी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी के साथ साथ बिहार और झारखंड के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
Weather Forecast: देश में कई राज्यों में कड़ाके की ठंड (Cold Wave) से कुछ राहत तो मिली है. लेकिन, अभी भी सर्दी पड़ पड़ रही है. इस कड़ी में मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि 24 फरवरी के बाद से पूरे देश में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने लगेगी. इस बीच मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी के बाद कई राज्यों में झमाझम बारिश (Rain) की आशंका जताई है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी होने लगेगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि विभिन्न मानदंडों से संकेत मिलता है कि आगामी दो सप्ताह के दौरान उत्तर हिंद महासागर में चक्रवात की कोई आशंका नहीं है.
इन राज्यों में होगी बारिश: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिणी प्रायद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी 22 फरवरी तक अलग-अलग जिलों में बादल छाने लगेगी. विभाग के अनुसार बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि जो पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, उसके कारण यूपी के साथ साथ बिहार और झारखंड के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
बढ़ सकती है ठंढ: भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि, कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि, तेज बारिश के कारण एक बार फिर ठंड लौट सकती है. लेकिन मौसम विभान ने ये भी कहा है कि, बादल छंटने के बाद तेज धूप के कारण ठंड में कमी आएगी. मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी दिखाई देगा. इसके कारण 19 फरवरी से झारखंड में बादल छाये रह सकते हैं. 20 से 22 फरवरी तक राज्य के उत्तर पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा), दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां) तथा मध्य (रांची, बोकारो, दुमका, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
Posted by: Pritish Sahay