Weather Forecast : देश में एक बार सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, आज रात से जम्मू-कश्मीर समेत 6 राज्यों में हो सकती है बारिश
Weather Forecast : मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान देश में गर्मी की कोई संभावना नहीं है. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 मार्च की रात से मौसम को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इस वजह से 17 और 18 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Weather Forecast : हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का दबाव एक बार फिर बन रहा है. मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक के मौसम में बदलाव आएगा. इससे बारिश और बर्फबारी की आशंका जाहिर की जा रही है. मंगलवार यानी 16 मार्च के आसपास उत्तर और मध्य भारत में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बनने की आशंका है.
अगले पांच दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान देश में गर्मी की कोई संभावना नहीं है. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 मार्च की रात से मौसम को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इस वजह से 17 और 18 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार को आसमान साफ रहेगा.
पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश
हालांकि, दिल्ली में दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में 18 मार्च से बिजली की चमक और गरज सुनाई देगी. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 15 और 16 मार्च को व्यापक वर्षा होगी. 18 मार्च को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बिजली और गरज के साथ बारिश होगी. उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी अवधि के दौरान 2.5 सेमी तक बर्फबारी होने की भी उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. इसके असर के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिनों में मौसम फिर से बदल जाएगा. कुछ जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि ये बारिश छिटपुट ही होगी, लेकिन इससे बढ़ते तापमान में गिरावट आएगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुकाबले पश्चिमी यूपी में मौसम के इस बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है.
18 मार्च से हरियाणा में बनेगा दबाव
हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां 18 मार्च को फिर पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है. इसके असर से उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है, जबकि 19 को प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इससे भी बढ़ते तापमान के कम होने की संभावना बनेगी. हरियाणा में अब कुछ दिन मौसम के शुष्क रहने और गर्मी बढ़ने का अनुमान है. इस बार मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.
पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश
पंजाब के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी सूबे के कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार हैं. 17 से 20 मार्च तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ सोमवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 28.6 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लुधियाना में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Also Read: 2 फीट के अजीम को आने लगे हैं शादी के खूब ऑफर, बॉलीवुड से भी आया बुलावा
18-19 मार्च को मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 16 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है. उसके प्रभाव से 17 मार्च से उत्तर भारत के कई राज्यों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ 18 मार्च को हवाओं का रुख फिर बदलने की संभावना है. इनके प्रभाव से 18-19 मार्च से एक बार फिर मध्य प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. 20 मार्च से एक बार फिर मौसम साफ होने लगेगा. इसके प्रभाव से 17 मार्च से इंदौर संभाग के साथ खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल व हरदा में हल्की बारिश का असर होगा.
Posted by : Vishwat Sen