Weather Forecast: अंडमान सागर की ओर बढ़ रहा चक्रवात, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले
Weather Forecast: इस प्रचंड चक्रवात के असर से 19 मार्च को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश (Hailstorm) हो सकती है. ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अंडमान सागर (Andaman Sea) की ओर बढ़ रहा है. निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) जल्द ही चक्रवात (Cyclone) में तब्दील हो जायेगा. इसके असर से कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है.
19 मार्च को मूसलाधार बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, इस प्रचंड चक्रवात के असर से 19 मार्च को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश (Hailstorm) हो सकती है. ओलावृष्टि की भी संभावना है. इतना ही नहीं, दक्षिण भारत के राज्यों केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी के साथ-साथ कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक कुछ जगहों पर वर्षा होने के आसार हैं.
कर्नाटक में 5 दिन तक वर्षा के आसार
मौसम विभाग ने कहा है कि कराईकल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने के आसार हैं. रायलसीमा में 20 से 22 मार्च तक वर्षा होने की संभावना है, तो आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों एवं तेलंगाना में 21 और 22 मार्च को वर्षा हो सकती है.
Also Read: 21 मार्च को यहां आने वाला है चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड में गृह मंत्रालय
https://twitter.com/Indiametdept/status/1504736098370854913पश्चिमी विक्षोभ से कई राज्यों में होगी बारिश
दक्षिण अंडमान सागर (South Andaman Sea) से सटे बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना निम्न दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया (Well Marked Low Pressure Area) में तब्दील हो जायेगा. इसके बाद यह बांग्लादेश-उत्तर म्यांमार के तट की तरफ बढ़ जायेगा. नये पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से 18 मार्च की रात से 20 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछार हो सकती है. वर्षापात (Rainfall) एवं बर्फबारी के भी आसार हैं.
Significant Weather Features Dated 18.03.2022:
1. The Low Pressure Area over central parts of SE Bay of Bengal moved east-northeastwards and lay centred at 0830 hrs IST of today the 18th March over southeast Bay of Bengal and adjoining south Andaman Seas & east Eq Indian Ocean.— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 18, 2022
राजस्थान में चलेगी धूल भरी आंधी
शनिवार (19 मार्च 2022) को मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है. दूसरी तरफ, पश्चिमी राजस्थान में 19 एवं 20 मार्च को धूल भरी आंधी चलेंगी. हालांकि, अगले 48 घंटे तक भारत के अधिकतर इलाकों खासकर पश्चिमोत्तर, मध्य और पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत के तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं आने वाला. हालांकि, इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
Posted By: Mithilesh Jha