Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम

दिसंबर का महीना खत्म होने को है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा है मौसम का हाल

By Pritish Sahay | December 20, 2023 11:31 AM
undefined
Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 10

दिसंबर का महीना खत्म होने को है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा है मौसम का हाल

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 11

छत्तीसगढ़ की बात करें तो प्रदेश में 25 दिसंबर से ठिठुरन थोड़ी और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. यहां जनवरी पहले सप्ताह में शीतलहर चलने के आसार है. वहीं मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां भी ठंड बढ़ चुकी है. प्रदेश में क्रिसमस से पहले बादल छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 12

ओडिशा के कई आदिवासी बहुल जिलों में पारा काफी नीचे चला गया जिससे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में दो जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 13

पहाड़ों में लगातार बर्फबारी हो रही है. पूरे कश्मीर में रात का न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.वहीं जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल यानी सोमवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने घाटी में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 14

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को सुबह न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के अनुसार सामान्य है. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसतन तापमान से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. आने वाले समय में दिल्ली में ठंड में इजाफा होने का संभावना है.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 15

राजस्थान में भी सर्दी में इजाफा हुआ है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बदलते मौसम को लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने कहा है कि राज्य के चूरू में न्यूनतम तापमान 6.4, सीकर में 6.5 और अलवर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग का कहना है कि आने वाले समय में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 16

मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश में भी तल्ख होता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. दिन में खिली धूप में सर्दी में थोड़ी कमी आ जाती है लेकिन शाम ढलते ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है. तराई क्षेत्रों में ठंड का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है. राजधानी लखनऊ समेत  कानपुर, अयोध्या, झांसी, गोरखपुर, मेरठ में घने कोहरे के साथ भीषण सर्दी पड़ रही है. क्रिसमस के बाद यूपी के कई राज्यों में ठंड और बढ़ेगी. कोहरे से भी लोग दो-चार होंगे.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 17

झारखंड में मौसम का फिलहाल ऐसा ही रहेगा. राजधानी रांची समेत कई जिलों में पारा लुढ़कता जा रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 दिसंबर के बाद एक-दो दिनों के लिए न्यूनतम तापमान में थोड़ा बदलाव आ सकता है. आसमान में हल्के बादल भी दिख सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले समय में तापमान में और गिरावट आएगी.

Weather forecast: पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानों में गिरा पारा, जानिए अपने राज्य के 10 दिनों का मौसम 18

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो दक्षिणी तमिलनाडु भारी बारिश से पानी पानी हो रहा है. सबसे बुरा हाल तमिलनाडु का है, जहां कई जिलों में मूसलाधार बारिश से लोग हलकान हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सोमवार साढ़े आठ बजे पूरी हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Also Read: Weather Forecast: बर्फीली सर्दी… कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, यहां हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश

Next Article

Exit mobile version